Bihar Police Sipahi Bharti के लिए चयन प्रक्रिया की बात करें तो यह दो चरणों में आयोजित होगी। जिसमें लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा शामिल है।
CSBC Bihar Police Vacancy 2025: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने कांस्टेबल भर्ती 2025 के तहत उन उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है जिनके आवेदन अमान्य पाए गए हैं। कुल 33,042 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त किए गए हैं। यह भर्ती विज्ञापन संख्या 01/2025 के अंतर्गत हो रही है, जिसमें कुल 19,838 पदों पर नियुक्ति होनी है।
फॉर्म रिजेक्शन की बात करें तो 10,947 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन तो किया, लेकिन आवेदन जमा नहीं किया। वहीं 20,940 आवेदकों ने खुद ही अपने आवेदन रद्द कर दिए। जबकि 1,155 फार्म फोटो/हस्ताक्षर में त्रुटि, लिंग संबंधी गड़बड़ी या एक से अधिक बार आवेदन करने के कारण खारिज हुए। इन सभी अभ्यर्थियों की सूची में उनका नाम, पंजीकरण संख्या, कारण और संदर्भ संख्या स्पष्ट रूप से दर्शाई गई है।
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा जुलाई 2025 में आयोजित हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मध्य जुलाई में इस परीक्षा का आयोजन किया जाना है। हालांकि CSBC ने अभी तक इन पर आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है। इस बार सिपाही पद के लिए आवेदन की भारी संख्या देखने को मिली है। करीब 17 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, यानी औसतन एक पद पर 85 से ज्यादा उम्मीदवार दावा कर रहे हैं।
भर्ती के 19,838 पदों में वर्ग के अनुसार आरक्षण इस प्रकार है:
सामान्य वर्ग: 7,935 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 1,983 पद
अनुसूचित जाति (SC): 3,174 पद
अनुसूचित जनजाति (ST): 199 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 3,571 पद
पिछड़ा वर्ग (BC): 2,381 पद
पिछड़े वर्ग की महिलाएं: 595 पद
महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण: 6,717 पद
स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए: 397 पद
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया की बात करें तो यह दो चरणों में आयोजित होगी। जिसमें लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा शामिल है। लिखित परीक्षा: यह सिर्फ क्वालिफाइंग होगी। इसके अंक मेरिट में नहीं जुड़ेंगे। शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET): दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक जैसी गतिविधियों के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम मेरिट तैयार की जाएगी। इसमें इंटरव्यू नहीं होगा। केवल शारीरिक दक्षता में प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी का चयन होगा।