ESIC: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रूपये आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा। वहीं महिला, अनुसूचित जाति/जनजाति, PwBD, पूर्व सैनिक और ESIC कर्मचारी वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क है।
ESIC: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने स्पेशलिस्ट ग्रेड 2 के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 26 अप्रैल 2025 तय की गई है। आवेदन केवल ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। कुछ चयनित राज्यों के उम्मीदवारों के लिए अंतिम तिथि 2 मई 2025 निर्धारित की गई है, ताकि वे आवेदन पत्र को समय पर भेज सकें।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 558 पद भरे जाएंगे। जिसमें सीनियर स्पेशलिस्ट ग्रेड 2 के 155 पद और जूनियर स्पेशलिस्ट ग्रेड 2 के 403 पद शामिल हैं। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। ESIC Recruitment 2025
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री जैसे कि MD, MS, M.Ch, DM, DA, DPM या MSc होना आवश्यक है। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना भी जरूरी है।
आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 26 मई 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रूपये आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा। वहीं महिला, अनुसूचित जाति/जनजाति, PwBD, पूर्व सैनिक और ESIC कर्मचारी वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट या बैंक चेक के माध्यम से किया जाएगा, जो कि नोटिफिकेशन में दिए गए बैंक अकाउंट के नाम पर होना चाहिए।
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाना होगा।
उसके बाद "Recruitments" सेक्शन में जाकर संबंधित भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।
नोटिफिकेशन में दिए गए आवेदन फॉर्म का प्रिंट लें।
फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स अटैच करें।
निर्धारित शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट/चेक बनाएं।
पूरा किया गया आवेदन फॉर्म और डाक्यूमेंट्स निर्धारित पते पर समय से पहले भेज दें।