शिक्षा

मैनेजमेंट में PhD के लिए IIM Lucknow में शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, नोट कर लें अंतिम तारीख 

IIM Lucknow: भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ (आईआईएम-एल) प्रबंधन में डॉक्टरेट कार्यक्रम (पीएचडी) 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। इच्छुक आवेदक 23 फरवरी तक कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Feb 14, 2025

IIM Lucknow: भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ (आईआईएम-एल) प्रबंधन में डॉक्टरेट कार्यक्रम (पीएचडी) 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। इच्छुक आवेदक 23 फरवरी तक कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। आईआईएम लखनऊ का ये कोर्स कैंडिडेट्स को एक नए तरीके का अनुभव प्रदान करेगा। आईआईएम के इस कोर्स में वर्ल्ड क्लास फैकल्टी द्वारा उनका मार्गदर्शन किया जाएगा।

आईआईएम लखनऊ में विभिन्न कोर्सेज में होता है पीचएडी (IIM Lucknow PhD Courses)

आईआईएम लखनऊ में इन स्पेशलाइज कोर्स में पीएचडी कार्यक्रम उफलब्ध है -

-एग्री-बिजनेस मैनेजमेंट

-बिजनेस सस्टेनेबिलिटी

-कम्युनिकेशन

-डिसिजन साइंस ((OR/Stats)

-बिजनेस एनवायरामेंट (इकोनोमॉक्सि)

-फाइनेंस एंड अकाउंटिंग

-ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट

-इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड सिस्टम

-मार्केटिंग मैनेजमेंट

-ऑपरेशन मैनेजमेंट

-स्ट्रैटजी मैनेजमेंट

योग्यता 

आवेदकों के पास CAT, GATE, GRE, GMAT, या JRF/SRF (UGC/CSIR/ICAR) सहित किसी एक परीक्षा में वैलिड स्कोर होना चाहिए। (बता दें, पिछले दो वर्षों के स्कोर को वैध माना जाएगा) वहीं कैंडिडेट्स के पास किसी भी विषय में 55 प्रतिशत अंक के साथ मास्टर डिग्री या इसके समकक्ष होना चाहिए या फिर 65 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री (या चार साल की स्नातक डिग्री) होनी चाहिए। योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।

Also Read
View All

अगली खबर