IIT JAM 2025 Registration: आईआईटी ज्वॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (IIT JAM) के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस प्रोसेस की मदद से करें अप्लाई-
IIT JAM 2025 Registration: आईआईटी ज्वॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (IIT JAM) के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) जल्द ही रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा। ऐसे में इच्छुक व योग्य उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट joaps.iitd.ac.in पर जाकर जल्द से जल्द अप्लाई कर दें। बता दें, आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 अक्टूबर है। परीक्षा शहर/टेस्ट पेपर/श्रेणी/लिंग में बदलाव करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर, 2024 है।
जैम परीक्षा के लिए किसी भी उम्र के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो बैचलर डिग्री पूरी कर चुके या डिग्री के अंतिम साल की परीक्षा देने वाले छात्र जैम 2025 की परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
एक पेपर के लिए आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवारों को 900 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। दो पेपरों के लिए आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवारों को 1250 रुपये शुल्क देना होगा। एक परीक्षा के लिए देय राशि 1800 रुपये है। दोनों पेपरों के लिए नामांकन शुल्क के रूप में 2,500 रुपये का भुगतान करना होगा।
आईआईटी जैम परीक्षा (IIT JAM Exam) 2 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले जनवरी महीने में जारी किए जाएंगे। परिणाम 25 मार्च 2025 को जारी किए जाएंगे। बता दें, परीक्षा से लेकर रिजल्ट तक, ये संभावित तारीख है। इनमें बदलाव किया जा सकता है।
जैम एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन हर साल होता है। इस परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs), भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) में मास्टर ऑफ साइंस (M.Sc.) और अन्य पोस्ट ग्रेजुएट साइंस प्रोग्राम में प्रवेश पाने के लिए किया जाता है। इस साल यह परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली द्वारा किया जा रहा है। यह एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) है।