शिक्षा

IPS Success Story: आज लेडी सिंघम के नाम से मशहूर हैं ये झुंझुनू की बेटी, कभी खेतों में करती थीं काम, सरकारी स्कूल से की है पढ़ाई

IPS Success Story: वर्ष 2025 के आते ही गुजरात सरकार ने पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन का उपहार दिया है। इन्हीं में गुजरात कैडर की लेडी सिंघम के नाम से मशहूर आईपीएस सरोज कुमारी (IPS Saroj Kumari) भी शामिल हैं। 

2 min read
Jan 02, 2025

IPS Success Story: झुंझुनू की बेटी सरोज कुमारी देश की उन बेटियों में से एक हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर न खुद के लिए मुकाम हासिल किया बल्कि हजारों-लाखों लड़कियों के लिए मिसाल कायम किया। राजस्थान के दलित परिवार में जन्मी सरोज कुमार बहुत ही कम संसाधन में अपना बेस्ट दिया। उनकी पढ़ाई- लिखाई सरकारी स्कूल से हुई है। वर्ष 2025 के आते ही गुजरात सरकार ने पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन का उपहार दिया है। इन्हीं में गुजरात कैडर की लेडी सिंघम के नाम से मशहूर आईपीएस सरोज कुमारी (IPS Saroj Kumari) भी शामिल हैं।

झुंझुनू की रहने वाली हैं सरोज कुमार (JhunJhunu Ki Beti) 

सरोज कुमारी राजस्थान के झुंझुनू जिले (Jhunjhunu District) के चिड़ावा उपखंड के गांव बुडानिया की रहने वाली हैं। उनके पिता का नाम बनवारी लाल मेघवाल और मां का नाम सेवा देवी है। सरोज की पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से हुई है। सबसे पहले तो उन्होंने इस विचार को तोड़ा कि गांव के सरकारी स्कूल से पढ़कर कुछ नहीं किया जा सकता।

अपने काम के कारण हमेशा चर्चा में रहीं IPS सरोज 

सरोज कुमारी ने कड़ी मेहनत के बाद वर्ष 2011 में यूपीएससी परीक्षा में सफलता (Success Story Saroj Kumari) हासिल की। उन्होंने IPS बनने के बाद अपने जबरदस्त काम से अपनी छवि बनाई है। वे जब बोटाद में एसपी के पद पर तैनात थीं तब उन्होंने कई महिलाओं को जिस्मफरोशी के काम से बाहर निकाला था। इसके अलावा उन्होंने कोरोना के दौरान भी बढ़िया काम किया है।

ड्यूटी पर वर्दी और घर पर ठेठ अंदाज में रहती हैं सरोज (Success Story)

मुश्किलों का सामना करते हुए सरोज कुमार ने जीवन में सफलता हासिल की है। एक समय था कि वे घर पर गाय का दूध निकालने से लेकर अन्य कामों में हाथ बंटाती थीं। खेतो में भी काम किया। लेकिन बिना हार माने हमेशा मेहनत करती रहीं। हालांकि, आज भी उनके अंदाज में कुछ खास बदलाव नहीं आया है। ड्यूटी पर वर्दी में दिखने वाली सरोज कुमारी घर पर बिलकुल ठेठ अंदाज में रहती हैं और राजस्थानी पारंपरिक पोशाक पहनती हैं। 

Also Read
View All

अगली खबर