JEE Main 2025 Result Latest Update: जेईई मेन का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है। यहां देखें इससे जुड़ा अपडेट-
JEE Main 2025 Result Latest Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। आज इस आंसर की पर आब्जेक्शन दर्ज करने का आखिरी मौका है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही जेईई मेन 2025 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी, 2025 को जेईई मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा का आयोजन हुआ था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही जेईई मेन का रिजल्ट जारी किया जाएगा। हालांकि, तारीख को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन जल्द ही रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- AI में है शानदार फ्यूचर, करियर बनाने करें ये कोर्स
एनटीए ने जेईई मेन का आंसर की जारी कर दिया है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आंसर की देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं। वहीं ऐसे कैंडिडेट्स जो किसी उत्तर से असंतुष्ट हैं, वे आज यानी कि 6 फरवरी 2025 रात 11:50 बजे तक आपत्ति दर्ज कर लें। आपत्ति दर्ज करने के लिए सभी कैंडिडेट्स को प्रति प्रश्न 200 रुपये की राशि का भुगतान करना होगा। ये राशि रिफंडेबल नहीं है। पेमेंट का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा।
-आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं
-वेबसाइट के होम पेज पर ‘Challenge(s) regarding Answer Key’ वाले लिंक पर क्लिक करें
-अब जो पेज खुलेगा वहां अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज के साथ-साथ कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट करें
-अब आपत्ति दर्ज कराने का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें
-चुनौती देने के लिए, उन विकल्प आईडी के बगल में स्थित चेकबॉक्स पर टिक करें, जिन पर आप चुनौती देना चाहते हैं
-अब सहायक दस्तावेज अपलोड करें, उसके लिए Select File का ऑप्शन चुनें
-पेमेंट का भुगतान करें और कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल लें
-इसके बाद अपने आपत्ति दर्ज फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।