शिक्षा

JEE Main Result 2025: इस लिंक पर जारी होगा रिजल्ट, जानें कैसे देख सकते हैं परिणाम, इस साल इतनी हो सकती है कट-ऑफ

JEE Main Result 2025: रिजल्ट के कट-ऑफ की बात करें तो इस साल, सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ 91-95 के बीच रहने का अनुमान है। वहीं OBC-NCL श्रेणी के लिए यह 77-83 रह सकता है।

2 min read
Feb 11, 2025
National Testing Agency

National Testing Agency (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE Main 2025 Final Answer Key 10 फरवरी को जारी कर दी है। ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही JEE Main Result भी जारी किया जा सकता है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। एजेंसी के मुताबिक रिजल्ट 12 फरवरी 2025 तक जारी किया जा सकता है। JEE Main 2025 का पहला सत्र 22 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित किया गया था।

JEE Main Result 2025: ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट?

रिजल्ट के लिए सबसे पहले jeemain.nta.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।


वेबसाइट के होमपेज पर "Session 1 Scorecard Download" के लिंक पर क्लिक करना होगा।


इसके बाद अपना लॉगिन डिटेल्स डालकर सबमिट कर दें।


जिसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट खुलकर सामने आ जाएगा।


रिजल्ट देखें और द्वोणलोड के ऑप्शन से रिजल्ट डाउनलोड कर लें।

JEE Main 2025: इतना रह सकता है कट-ऑफ


रिजल्ट के कट-ऑफ की बात करें तो इस साल, सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ 91-95 के बीच रहने का अनुमान है। वहीं OBC-NCL श्रेणी के लिए यह 77-83 रह सकता है। SC के लिए 58-65, और ST के लिए 44-50 के बीच हो सकती है। पिछले साल की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए एडवांस्ड परीक्षा की कट-ऑफ 2023 में 93.23, 2022 में 90.77 और 2021 में 87.9 रही थी।

JEE Main Result 2025: फाइनल आंसर-की की गई थी जारी


10 फरवरी को JEE Main Session 1 का फाइनल आंसर की जारी कर दिया गया था। एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। इसी फाइनल आंसर की के आधार पर ही जेईई मेन 2025 का रिजल्ट तैयार किया जाएगा। जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। पपहला शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चली थी। Answer Key की बात करें तो इस साल परीक्षा से जुड़े 12 सवाल ड्रॉप किए गए हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि परीक्षा के आसान स्तर के कारण कटऑफ में बढ़ोतरी हो सकती है।

Also Read
View All
DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली सरकार में एमटीएस के 714 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

India Oldest School Education Board: सीबीएसई और आईसीएसई नहीं, यह है भारत का सबसे पुराना स्कूल बोर्ड… क्या आप जानते हैं?

हुब्बल्ली रीजनल सेंटर को बुनियादी सुविधाओं की दरकार, गंगूबाई हनगल संगीत विश्वविद्यालय के छात्रों को क्लासरूम और हॉस्टल की कमी

UPSSSC Lekhpal Vacancy 2025: यूपी में लेखपाल के 7994 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, सिलेबस और जरूरी तारीखें

School Assembly News Headlines, Dec 17 2025: पीएम मोदी को मिला ‘द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’, नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल और सोनिया गांधी को राहत, जान लें देश-विदेश की जरुरी खबरें

अगली खबर