JEE Main Session 2: यदि किसी उत्तर पर उम्मीदवार को आपत्ति है, तो वह 12 अप्रैल से 13 अप्रैल रात 11:50 बजे तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
JEE Main Session 2: National Testing Agency (NTA) ने JEE Main 2025 के सेशन 2 (पेपर 1 – बीई/बीटेक) की अस्थायी आंसर-की (Provisional Answer Key) आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर आंसर-की के साथ-साथ अपनी रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स शीट और प्रश्नपत्र भी देख सकते हैं। यदि किसी उत्तर पर उम्मीदवार को आपत्ति है, तो वह 12 अप्रैल से 13 अप्रैल रात 11:50 बजे तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 200 रूपये का गैर-वापसी शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
उसके बाद "JEE Main 2025 Session 2 Answer Key" लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन पेज पर जाकर अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करें।
सबमिट करने के बाद आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी।
वहां से उत्तर कुंजी को ऑनलाइन देखें या डाउनलोड करें।
अगर किसी आपत्ति को सही पाया जाता है, तो संबंधित उत्तर में बदलाव किया जाएगा और संशोधित फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। परिणाम भी इसी अंतिम आंसर-की के आधार पर तैयार होगा। उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से यह नहीं बताया जाएगा कि उनकी आपत्ति स्वीकार हुई या नहीं।