शिक्षा

कितने पढ़े-लिखे हैं भारतीय मूल के Kash Patel, जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया FBI का नया डायरेक्टर?

Kash Patel Education: काश पटेल का पूरा नाम कश्यप प्रमोद विनोद पटेल है। उनका जन्म 25 फरवरी 1980 को न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में एक गुजराती परिवार में हुआ था।

2 min read
Feb 22, 2025
Kash Patel Education

Kash Patel Education: अमेरिका की शीर्ष जांच एजेंसी Federal Bureau of Investigation (FBI) को नया नेतृत्व मिल गया है। भारतीय मूल के Kash Patel को एजेंसी का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी, जिसे अमेरिकी सीनेट में मतदान के बाद अंतिम स्वीकृति मिली। वोटिंग में 51-49 का अंतर रहा, जिसमें दो रिपब्लिकन सांसदों ने उनके खिलाफ मतदान किया।

Kash Patel: काश पटेल का जीवन परिचय


काश पटेल का पूरा नाम कश्यप प्रमोद विनोद पटेल है। उनका जन्म 25 फरवरी 1980 को न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में एक गुजराती परिवार में हुआ था। उनके माता-पिता 1970 के दशक में यूगांडा से कनाडा और फिर अमेरिका में आकर बस गए।

Kash Patel Education: कहां से हुई काश की पढ़ाई-लिखाई


Kash Patel की प्रारंभिक शिक्षा गार्डन सिटी हाई स्कूल से हुई और बाद में University of Richmond से इतिहास और आपराधिक न्याय (क्रिमिनल जस्टिस) में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद, उन्होंने न्यूयॉर्क के Pace University School of Law से कानून की डिग्री (JD) प्राप्त की। साथ ही, ब्रिटेन के University College London से इंटरनेशनल लॉ में सर्टिफिकेट भी हासिल किया।

Kash Patel: करियर और FBI की जिम्मेदारी


Kash Patel ने अपने करियर की शुरुआत एक वकील के रूप में की और कई आपराधिक मामलों में पब्लिक डिफेंडर के रूप में काम किया। उन्होंने हत्या, मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य गंभीर मामलों की पैरवी की।

Updated on:
22 Feb 2025 01:22 pm
Published on:
22 Feb 2025 01:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर