शिक्षा

KBC 50 Lakh Question: केबीसी का 50 लाख का सवाल, जानिए इसका सही जवाब

KBC 50 Lakh Question इस सीजन के पहले एपिसोड का सबसे कठिन सवाल साबित हुआ। जानिए वो सवाल क्या था और उसका सही जवाब जिसे सुनकर पहले कंटेस्टेंट ने छोड़ दिया गेम।

less than 1 minute read
Aug 13, 2025
KBC 50 Lakh Question (Image: Sony Live)

KBC 50 Lakh Question: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 की शुरुआत इस बार एक रोमांचक पल के साथ हुई। पहले ही एपिसोड में शो के पहले कंटेस्टेंट को 50 लाख रुपये के सवाल का सामना करना पड़ा। हालांकि, सवाल इतना पेचीदा था कि उन्होंने गेम छोड़ना ही बेहतर समझा। चलिए जानते हैं इस सवाल के बारे में और इसका आंसर क्या होगा?

ये भी पढ़ें

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली 976 जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों पर वैकेंसी, 1 लाख 40 हजार तक मिलेगी सैलरी

पहले कंटेस्टेंट मनवप्रीत सिंह की शानदार शुरुआत

सीजन के पहले एपिसोड में हॉट सीट पर बैठे मनवप्रीत सिंह ने बेहतरीन खेल दिखाया। शुरुआती सवालों का सही जवाब देकर उन्होंने आसानी से 25 लाख रुपये जीत लिए। इस दौरान उन्होंने आत्मविश्वास से खेलते हुए एक भी लाइफलाइन का इस्तेमाल नहीं किया।

25 लाख रुपये का सवाल और सही जवाब

25 लाख रुपये के लिए उनसे पूछा गया, '2025 में विष्णनाथ कार्तिकेय ने कौन-सी महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की?' जिसके लिए चार विकल्प थे।

A) इंग्लिश चैनल पार करना
B) दुनिया की परिक्रमा करना
C) सेवन समिट्स पर चढ़ाई करना
D) नॉर्थ पोल पहुंचना

मनवप्रीत ने सही उत्तर 'सेवन समिट्स पर चढ़ाई करना' दिया और 25 लाख रुपये की इनाम राशि जीतकर अपने नाम कर ली।

50 लाख का सवाल बना मुश्किल पड़ाव

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने 50 लाख रुपये का सवाल पूछा, 'रबीन्द्रनाथ टैगोर ने अपनी कविता संग्रह ‘पुरबी’ किस दक्षिण अमेरिकी लेखक को समर्पित की थी?' इसके विकल्प नीचे दिए जा रहे हैं।

A) गैब्रिएला मिस्ट्राल
B) विक्टोरिया ओकैम्पो
C) मारिया लुईसा बॉम्बाल
D) टेरेसा दे ला पार्रा

यह सवाल सुनकर मनवप्रीत ने रिस्क लेने के बजाय गेम से बाहर होने का निर्णय लिया। इसका सही आंसर 'विक्टोरिया ओकैम्पो' ऑप्शन B था।

अमिताभ बच्चन ने क्या कहा?

शो की शुरुआत पर अमिताभ बच्चन ने दर्शकों का आभार जताते हुए कहा, 'KBC का यह मंच आपके प्यार और भरोसे से जिंदा है। इस सीजन मैं दोगुना मेहनत करने का वादा करता हूं।'

ये भी पढ़ें

हरियाणा में निकली 255 सरकारी नौकरी, 13 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन, 1 लाख 67 हजार तक मिलेगा वेतन

Also Read
View All
Jobs: ग्रेजुएट युवाओं के लिए नौकरी का शानदार मौका, हॉस्टल मैनेजर के पदों पर निकली भर्ती, बस 100 रुपया है आवेदन शुल्क

Vladimir Putin राष्ट्रपति बनने से पहले क्या काम करते थे, कितने पढ़े-लिखे है? चौंकाने वाले हैं उनके जीवन से जुड़े दिलचस्प किस्से

BTSC Recruitment 2025: डेंटल हीजिनिस्ट के 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई, सैलरी भी है बढ़िया

Today School Assembly Headlines: सरकार ने एयरलाइन कंपनियों पर लगाया फेयर कैप, बाबरी मस्जिद विवाद में अब क्या हुआ? जानें देश-दुनिया और की टॉप खबरें

Bigg Boss 19: अमाल मलिक, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, जानिये टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से कौन कितना पढ़ा-लिखा, इन दो के पास है एमबीए की डिग्री

अगली खबर