शिक्षा

KP Sharma Oli: माता-पिता को खोकर बचपन से शुरू की राजनीति, स्कूली पढ़ाई छोड़ भी बने प्रधानमंत्री! जानें कौन हैं केपी शर्मा ओली?

KP Sharma Oli Biography: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने बढ़ते प्रदर्शन के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आइए जानते हैं उनका शुरुआती जीवन और राजनीतिक करियर कैसा रहा?

2 min read
Sep 10, 2025
नेपाल के पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली। (Image Source: Instagram)

KP Sharma Oli Political Career: नेपाल में सोशल मीडिया बैन विवाद हिंसक रूप ले चुका है। नेपाल में जारी देशव्यापी प्रदर्शन में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 400 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस आक्रमक प्रदर्शन के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मी ओली ने इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में आइए केपी ओली के राजनीतिक जीवन की शुरुआत से लेकर प्रधानमंत्री पद तक के सफर के बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई ने जारी की LOC और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख, जानें कब तक भर सकते हैं फीस?

केपी शर्मा ओली का जन्म (KP Sharma Oli Birth)

केपी शर्मा ओली का जन्म 22 फरवरी 1952 को नपाल के पूर्वी जिल झापा में हुआ था। वह एक कृषक परिवार से संबंध रखते थे। छोटी उम्र में ही उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया था, जिसके बाद उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और स्थानीय स्कूल से शिक्षा प्राप्त की और युवावस्था में ही सामाजिक गतिविधियों से जुड़ गए।

राजनीतिक सफर की शुरुआत (Beginning Of Political Journey)

ओली का राजनीतिक सफर 12 साल की उम्र से शुरू हो गया था। 1960 और 70 के दशक में नेपाल में राजशाही का दबदबा था, लेकिन कम्युनिस्ट विचारधारा धीरे-धीरे युवाओं को आकर्षित करने लगी। ओली ने नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाई। इस विद्रोह में शामिल होने पर उन्हें जेल भी जाना पड़ा। उन्होंने लगभग 14 साल जेल में बिताए।

1990 में संसद सदस्य बने ओली (Oli Became Member Of Parliament In 1990)

1990 के जनआंदोलन के बाद नेपाल में बहुदलीय व्यवस्था की बहाली हुई और ओली पहली बार संसद सदस्य बने। धीरे-धीरे वे कम्युनिस्ट राजनीति में मजबूत नेता के रूप में उभरे।

प्रधानमंत्री पद का सफर (Journey To The Post of Prime Minister)

ओली पहली बार 2015 में नेपाल के प्रधानमंत्री बने. यह समय नेपाल के लिए ऐतिहासिक था, क्योंकि उसी साल देश ने नया संविधान अपनाया था। इसके बाद, 2018 में नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी को भारी जीत मिली और ओली फिर प्रधानमंत्री बने। इस बार उन्होंने "समृद्ध नेपाल, सुखी नेपाली" का नारा दिया और बुनियादी ढांचे के विकास, सड़क, बिजली और व्यापार को बढ़ावा देने पर काम किया।

ये भी पढ़ें

SSC CGL Admit Card 2025: जारी हुआ एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें टियर-1 प्रीलिम्स हॉल टिकट डाउनलोड

Also Read
View All
Today School Assembly Headlines: सरकार ने एयरलाइन कंपनियों पर लगाया फेयर कैप, बाबरी मस्जिद विवाद में अब क्या हुआ? जानें देश-दुनिया और की टॉप खबरें

Bigg Boss 19: अमाल मलिक, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, जानिये टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से कौन कितना पढ़ा-लिखा, इन दो के पास है एमबीए की डिग्री

Baran: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गृह जिले में ही शिक्षा के हाल बदहाल, सरकारी स्कूल की 4-5th क्लास की छात्रा नहीं पढ़ पाई हिंदी-इंग्लिश

Science City of India: भारत की साइंस सिटी जहां विज्ञान को जिया जाता है, जानिए कौन से शहर को माना जाता है भारत का साइंस हब

RSSB REET Mains: 7759 पदों पर 3rd ग्रेड शिक्षक भर्ती के आवेदन का आखिरी मौका, जानें कब होंगे एग्जाम?

अगली खबर