शिक्षा

सरकारी शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अहम अपडेट, ITEP के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी

ITEP: मार्च 2023 में लॉन्च किए गए इस कोर्स को 2023-24 शैक्षणिक सत्र से पूरे देश के 57 शिक्षक शिक्षा संस्थानों (टीईआई) में लागू किया गया। इस कोर्स को करने से चार वर्षीय यूजी डिग्री मिल जाता है।

2 min read
Mar 18, 2025
NCET ITEP

ITEP registration 2025 Last Date: चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा (NCET) 2025 के आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी 31 मार्च 2025 तय की गई है। इससे पहले आवेदन की अंतिम तारीख 16 मार्च 2025 थी। आवेदन फॉर्म में सुधार, परीक्षा केंद्र सूचना और एडमिट कार्ड की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। NTA ने एक नोटिस जारी किया। जिसके अनुसार, छात्रों, संस्थानों और सीबीएसई एवं अन्य बोर्ड परीक्षाओं के कारण NCET ने आवेदन की तारीख आगे बढ़ाने की सिफारिश की थी। जो भी इच्छुक उम्मीदवार अभी तक इस कोर्स के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NCET पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल 2025 को किया जाएगा।

ITEP registration 2025: आईटीईपी कोर्स का उद्देश्य

National Education Policy (NEP) 2020 के तहत विकसित यह कोर्स नई स्कूल संरचना के चार चरणों – फाउंडेशनल, प्रिपरेटरी, मिडिल और सेकेंडरी (5+3+3+4) के लिए योग्य शिक्षक तैयार करने के उद्देश्य से बनाया गया है। इस कोर्स के माध्यम से शिक्षण के क्षेत्र में करियर बनाने वाले उम्मीदवारों को बीएड या डीएलएड जैसे पारंपरिक कोर्सों की आवश्यकता नहीं होगी। आईटीईपी कोर्स भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (आरआईई) सहित चुनिंदा केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों तथा सरकारी शिक्षण संस्थानों में उपलब्ध है।

ITEP कोर्स डिटेल्स

मार्च 2023 में लॉन्च किए गए इस कोर्स को 2023-24 शैक्षणिक सत्र से पूरे देश के 57 शिक्षक शिक्षा संस्थानों (टीईआई) में लागू किया गया। इस कोर्स को करने से चार वर्षीय यूजी डिग्री मिल जाता है। जिसमें बीए-बीएड, बीएससी-बीएड और बीकॉम-बीएड विकल्प शामिल हैं। ITEP का मकसद शिक्षकों को नई शिक्षा प्रणाली के अनुसार तैयार करना है, जिससे वे फाउंडेशनल से लेकर सेकेंडरी स्तर तक प्रभावी शिक्षण प्रदान कर सकें।

Updated on:
18 Mar 2025 12:48 pm
Published on:
18 Mar 2025 12:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर