शिक्षा

NTPC Vaccancy 2024 : एनटीपीसी में नौकरी करने का मौका, मिलेगी 2 लाख रूपये तक की सैलरी

NTPC Vaccancy 2024 : TPC के इस भर्ती में इलेक्ट्रिकल इरेक्शन पद के लिए 45, मैकेनिकल इरेक्शन के लिए 95 पद के लिए भर्ती होनी है। सी एंड आई इरेक्शन के लिए 35 और सिविल कंस्ट्रक्शन के लिए 75 पद पर बहाली की जाएगी। कुल मिलाकर...

2 min read
Sep 18, 2024

NTPC Vaccancy 2024 : नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) ने युवाओं के लिए बेहतर नौकरी के अवसर लेकर आया है। NTPC ने कुल 250 सीटों के लिए भर्ती निकाली है। जिसमें इलेक्ट्रिकल इरेक्शन, मैकेनिकल इरेक्शन, सी एंड आई इरेक्शन और सिविल कंस्ट्रक्शन के पद के लिए वैकेंसी है। इन सभी पोस्ट पर डिप्टी मैनेजर के पदों के लिए वैकेंसी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NTPC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ntpc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

NTPC Vaccancy 2024 : 28 दिसंबर है आवेदन की अंतिम तारीख


NTPC के इस भर्ती में इलेक्ट्रिकल इरेक्शन पद के लिए 45, मैकेनिकल इरेक्शन के लिए 95 पद के लिए भर्ती होनी है। सी एंड आई इरेक्शन के लिए 35 और सिविल कंस्ट्रक्शन के लिए 75 पद पर बहाली की जाएगी। कुल मिलाकर 250 पद इस भर्ती के जरिए भरे जाएंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 सितंबर है।

2 लाख तक की मिलेगी सैलरी


एनटीपीसी के इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल श्रेणी के उम्मीदवार, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपये का भुगतान करना होगा। साथ ही एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। महिला उम्मीदवारों को भी आवेदन शुल्क देने में छूट है। इस लिंक के जरिए उम्मीदवार इस भर्ती की डिटेल्स देख सकते हैं। इस नौकरी के लिए चयन हुए उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर 70000 रुपये से लेकर 200000 रुपये तक की सैलरी मिल सकती है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित सारी जानकारी NTPC के आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in से ले सकते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर