Railway : इस भर्ती से कुल 3445 खाली सीटों को भरा जाएगा। पदों की बात करें तो कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के लिए 2022 पद खाली हैं। तो वहीं अकाउंट क्लर्क सह टाइपिस्ट के लिए....
Railway : रेलवे युवाओं के लिए कई वैकेंसी लेकर आ रही हैं। रेलवे नौकरी की तैयारी कर रहे छात्र या रेलवे में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल, रेलवे भर्ती बोर्ड यानी (RRB) आरआरबी एनटीपीसी यूजी के लिए भर्ती लेकर आया है। इस भर्ती के लिए 21 सितंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वो RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (ग्रेजुएट लेवल) हो रही है।
इस भर्ती से कुल 3445 खाली सीटों को भरा जाएगा। पदों की बात करें तो कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के लिए 2022 पद खाली हैं। तो वहीं अकाउंट क्लर्क सह टाइपिस्ट के लिए 361 पद, जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट के लिए 990 पद और ट्रेन क्लर्क के लिए 72 पद खाली हैं। इस भर्ती के माध्यम से इन पदों को भरा जाना है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर, 2024 है, जबकि आवेदन शुल्क का भुगतान 22 अक्टूबर, 2024 तक किया जा सकता है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कक्षा 12वीं की डिग्री होनी चाहिए। जानकारी के मुताबिक यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाना होगा।
होम पेज पर दिए गए “RRB NTPC UG भर्ती 2024” लिंक पर क्लिक करना होगा।
जिसके बाद डिटेल्स भरकर अकाउंट बना लें। उसके बाद अकाउंट में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।