9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Dharmendra Pradhan Education : कितने पढ़े-लिखे हैं देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान?

Dharmendra Pradhan Education : कुछ महीनों पहले ही हमारे देश को Dharmendra Pradhan के रूप में नया शिक्षा मंत्री मिला है। शिक्षा मंत्री बनने से पहले Dharmendra Pradhan कई विभागों किम जिम्मेवारी निभा चुके हैं। Dharmendra Pradhan Education की बात करें तो प्रधान...

2 min read
Google source verification

Dharmendra Pradhan Education : किसी भी देश को विकसित देश बनने के लिए सबसे जरुरी है, उस देश के शिक्षा व्यवस्था को बेहतर और मजबूत करना। देश के शिक्षा को बेहतर करने में उस देश के शिक्षा मंत्री का बहुत अहम योगदान होता है। साथ ही अगर शिक्षा मंत्री खुद पढ़े-लिखे और देश की शिक्षा जरुरतों को समझने वाले हो तो शिक्षा में बेहतर सुधार और बदलाव किये जा सकते हैं। कुछ महीनों पहले ही हमारे देश को Dharmendra Pradhan के रूप में नया शिक्षा मंत्री मिला है। शिक्षा मंत्री बनने से पहले Dharmendra Pradhan कई विभागों किम जिम्मेवारी निभा चुके हैं। Dharmendra Pradhan Education की बात करें तो प्रधान काफी पढ़े-लिखे नेता हैं।

यह खबर भी पढ़ें :- Narendra Modi Education : पढ़ाई को लेकर विवाद खत्म, पता चल गया कितने पढें-लिखे हैं देश के प्रधानमंत्री

Dharmendra Pradhan Education: मानवशास्त्र में हासिल की मास्टर डिग्री

धर्मेंद्र प्रधान के उच्चतम डिग्री की बात करें तो प्रधान ने भुवनेश्वर की उत्कल यूनिवर्सिटी से मानवशास्त्र में पोस्टग्रेजुएट की डिग्री हासिल की है। प्रधान ने अपनी मास्टर डिग्री साल 1990 में हासिल की थी। इससे पहले उन्होंने साल 1988 में तालचेर कॉलेज से आर्ट्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी। धर्मेंद्र प्रधान ने उत्कल यूनिवर्सिटी, ओडिशा से अपनी दोनों डिग्री हासिल की। राजनीति में रूचि होने के कारण अपने कॉलेज के दिनों से ही Dharmendra Pradhan राजनीति में सक्रिय थे।

यह खबर भी पढ़ें :- Indian Army : इंजीनियरों के लिए आर्मी में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, लाखों में होगी तनख्वाह और ढ़ेर सारी सुविधाएं, निशुल्क भरें फॉर्म

पढ़ाई में काफी होशियार थें प्रधान

अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में प्रधान पढ़ाई में काफी होशियार थे। धर्मेंद्र प्रधान की राजनीति में एंट्री शिक्षा के समय से ही हो गई थी। केंद्र की राजनीति में कूदने से पहले प्रधान ओडिशा में भी चुनाव लड़ चुके थे। अपने कॉलेज के दिनों से ABVP के साथ जुड़ गए थे। साथ ही वो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से भी जुड़ गए थे।

यह खबर भी पढ़ें :- जिय हो बिहार के लाला ! छोटे से गांव के लड़के को Google ने दिया 2 करोड़ का पैकेज, पटना के इस कॉलेज से की है पढ़ाई