Rajasthan Scholarship 2024: शिक्षा विभाग ने छात्रों के लिए स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये स्कॉलरशिप विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए है।
Rajasthan Scholarship 2024: अगर आप भी राजस्थान के किसी विश्वविद्यालय या महाविद्यालय से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। शिक्षा विभाग ने छात्रों के लिए स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये स्कॉलरशिप विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए है। इसके तहत 11 विभिन्न स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किए गए हैं।
छात्र-छात्राएं इन स्कॉलरशिप के लिए अपने विश्वविद्यालय से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। समय सीमा के भीतर फॉर्म भरकर जमा करा लें। ऑफलाइन आवेदन जमा कराने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर है।
वहीं सभी विश्वविद्यालय प्रशासन को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी प्राप्त आवेदनों को 15 जनवरी तक आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा कार्यालय में जमा कराएं। इस प्रक्रिया का संचालन सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त आयुक्त सुनील भाटी द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर आवेदन संबंधित संस्थानों में जमा करा लें। साथ ही आवश्यक डॉक्यूमेंट्स भी जमा करा लें। किसी प्रकार की परेशानी होने पर छात्र उच्च शिक्षा विभाग से संपर्क कर सकते हैं।