शिक्षा

NDA, CDS II Result 2024 : एनडीए 2 और सीडीएस 2 परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे जानें परिणाम

NDA, CDS II Result 2024 : NDA, CDS II लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार अब इंटरव्यू राउंड के लिए योग्य हैं। इन सभी उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इन उम्मीदवारों को अपने मूल प्रमाण पत्र, जैसे कि आयु प्रमाण पत्र और शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र...

2 min read

NDA, CDS II Result 2024 : NDA और CDS के परीक्षा नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। संघ लोक सेवा आयोग यानी कि UPSC ने NDA, CDS II 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा और संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकरअपना रिजल्ट देख सकते हैं। आपको बता दें कि NDA II और CDS II लिखित परीक्षा 1 सितंबर, 2024 को आयोजित की गई थी। अपने रोल नंबर की मदद से छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

NDA, CDS II Result 2024 : कई पदों पर होगी भर्ती

NDA, CDS II लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार अब इंटरव्यू राउंड के लिए योग्य हैं। इन सभी उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इन उम्मीदवारों को अपने मूल प्रमाण पत्र, जैसे कि आयु प्रमाण पत्र और शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र जमा करने होंगे। ये सभी प्रमाण पत्र आधिकारिक नोटिस में दिए गए पते पर जमा होंगे। NDA और CDS के लिए फाइनल रिजल्ट के निकलने की तारीख से पंद्रह दिनों के भीतर उम्मीदवारों की मार्कशीट आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी।UPSC NDA, CDS II भर्ती 2024 के माध्यम से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में 370 पद, नौसेना अकादमी में 34 पद भरे जाएंगे। इसके साथ ही संयुक्त रक्षा सेवाओं में भी 459 पद भरे जाएंगे।

ऐसे चेक करें रिजल्ट


जो भी छात्र अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं, वो सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

इस वेबसाइट पर (Written Result NDA) वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

आप आपके सामने एक pdf आ जाएगा। जिसपर चयनित छात्रों के रोल नंबर लिखे हुए हैं।

छात्र अपने रोल नंबर का मिलान इस pdf से कर सकते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर