RPSC: इस भर्ती के माध्यम से कुल 09 सीटों पर भर्ती होनी है। जिसमें अगद तंत्र, कायचिकित्सक, पंचकर्म, प्रसूति तंत्र एंव स्त्री रोग, शालक्य तंत्र, कौमारभृत्य, संहिता (मौलिक सिद्धांत) के 1-1 पद शामिल हैं।
RPSC: अगर आप सरकारी लेक्चरर बनने की इच्छा रखते हैं, तो राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आयुष विभाग में लेक्चरर के पदों पर भर्ती निकाला है। इस भर्ती के लिए आधिकारिक नोटफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर rpsc.rajasthan.gov.in जारी कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 फरवरी 2025 से 21 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 09 सीटों पर भर्ती होनी है। जिसमें अगद तंत्र, कायचिकित्सक, पंचकर्म, प्रसूति तंत्र एंव स्त्री रोग, शालक्य तंत्र, कौमारभृत्य, संहिता (मौलिक सिद्धांत) के 1-1 पद शामिल हैं। जबकि स्वस्थवृत के 2 पदों पर भर्ती होनी है। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। RPSC Lecturer Vacancy 2025
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आयुर्वेद में डिग्री या संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने का ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति की समझ भी होनी चाहिए। इन पदों के लिए न्यूनतम आयुसीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-14 के तहत सैलरी मिलेगी, जिसमें ग्रेड पे 5400 रुपये शामिल है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर) और अति पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर) के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये है। एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमीलेयर), अति पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमीलेयर), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को भी 600 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि दिव्यांगजन के लिए यह शुल्क 400 रुपये तय किया गया है।