6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral News: मजबूरी या शौक! रोज प्लेन से नौकरी के लिए 600km सफर करती है ये महिला, वजह कर देगी हैरान

Rachel Kaur of Malaysia: रेचल ने अपने खर्चों का ऐसा हिसाब लगाया है कि यह तरीका उनके लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। एक यूट्यूब चैनल द्वारा उनके डेली रूटीन को कवर किया गया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Feb 12, 2025

Rachel Kaur of Malaysia

Rachel Kaur of Malaysia

Viral News: अधिकतर लोग अपने ऑफिस जाने के लिए या तो अपनी निजी गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करते हैं। लेकिन क्या हो अगर कोई रोजाना फ्लाइट से अपने ऑफिस जाए और फिर वापस घर लौटे?

Viral News: रोजाना करती है 600 किलोमीटर का हवाई सफर


मलेशिया की रेचल कौर, भारतीय मूल की एक महिला, ने अपनी अनोखी जीवनशैली से सभी को हैरान कर दिया है। वह रोजाना 600 किलोमीटर का हवाई सफर तय करके अपने ऑफिस जाती हैं और फिर रात को घर लौट आती हैं। उनका कहना है कि ऐसा करने से वह अपने बच्चों के साथ ज्यादा समय बिता पाती हैं और उनकी पढ़ाई में भी मदद कर सकती हैं।

Super Commuter: रोज फ्लाइट से सफर करने के बावजूद खर्च कैसे कम पड़ता है?


लेकिन आपके मन में यह सुनकर स्वाभाविक रूप से सवाल उठेगा कि क्या रोजाना फ्लाइट से सफर करना बेहद महंगा नहीं होगा? लेकिन रेचल ने अपने खर्चों का ऐसा हिसाब लगाया है कि यह तरीका उनके लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। एक यूट्यूब चैनल द्वारा उनके डेली रूटीन को कवर किया गया, जिससे पता चला कि वह सुबह 4 बजे उठती हैं और पेनांग शहर से कुआलालंपुर के लिए अपनी यात्रा शुरू करती हैं। सुबह 5 बजे वह एयरपोर्ट के लिए निकलती हैं, जहां 5:55 बजे उनकी फ्लाइट की बोर्डिंग होती है। उड़ान के दौरान लगभग 30 से 40 मिनट का सफर तय करने के बाद वह सुबह 7:45 तक ऑफिस पहुंच जाती हैं।

Rachel Kaur: पहले किराए के घर में रहती थी


रेचल ने बताया कि शुरुआत में वह कुआलालंपुर में किराए के घर में अकेले रहती थीं और केवल वीकेंड पर अपने परिवार से मिल पाती थीं। लेकिन वहां रहने का खर्च उनके लिए अधिक था। कुआलालंपुर में उनका मासिक किराया लगभग 474 यूएस डॉलर(तकरीबन 42 हजार रूपये) था, जबकि फ्लाइट से आने-जाने में उन्हें केवल 316 यूएस डॉलर (तकरीबन 27,46) खर्च करने पड़ते हैं।

Rachel Kaur of Malaysia: फ्लाइट में कैसे मिलती है छूट?


रेचल एयर एशिया एयरलाइंस में काम करती हैं, जिससे उन्हें टिकट पर विशेष छूट मिलती है। हालांकि, वह अपनी उड़ानों का खर्च खुद उठाती हैं, लेकिन एयरलाइन की छूट उनके लिए इस यात्रा को किफायती बना देती है। इस अनूठे सफर के चलते वह अपने परिवार और करियर दोनों को संतुलित कर पा रही हैं।

यह खबर पढ़ें:-GDS Vacancy 2025: डाक विभाग में 10वीं पास के लिए निकली नौकरी, कई हजार पदों पर होगी भर्ती