scriptHaryana Board Exam: हरियाणा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट में हुआ बदलाव, इस परीक्षा की भी बदली तारीखें | Haryana Board Exam Change in datesheet for Haryana 12th board exam and haryana DElEd Exam | Patrika News
शिक्षा

Haryana Board Exam: हरियाणा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट में हुआ बदलाव, इस परीक्षा की भी बदली तारीखें

Board Exam: इस परीक्षा की शुरुआत 27 फरवरी, 2025 से होगी और 29 मार्च, 2025 को समाप्त होगी। पहली परीक्षा अंग्रेजी विषय की होगी, जबकि अंतिम परीक्षा पंजाबी और संस्कृत के पेपर के साथ संपन्न होगी।

चण्डीगढ़ हरियाणाFeb 13, 2025 / 06:24 pm

Anurag Animesh

Haryana Board Exam

Haryana Board Exam

Haryana Board Exam: हरियाणा बोर्ड परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने सीनियर सेकेंडरी और डीएलएड फर्स्ट ईयर की परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है। कक्षा 12वीं और डीएलएड परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अब अपडेटेड डेटशीट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsheh.org.in पर देख सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, ये बदलाव निकाय चुनावों और जेईई मेन 2025 सत्र 2 को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। निचे दिए गए संबंधित नोटिस को भी पढ़ा जा सकता है।

Haryana Board Exam: कक्षा 12वीं की परीक्षा तारीख


इस परीक्षा की शुरुआत 27 फरवरी, 2025 से होगी और 29 मार्च, 2025 को समाप्त होगी। पहली परीक्षा अंग्रेजी विषय की होगी, जबकि अंतिम परीक्षा पंजाबी और संस्कृत के पेपर के साथ संपन्न होगी। सभी परीक्षाएं दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के लिए वैध एडमिट कार्ड और अपनी पहचान के प्रमाण के रूप में स्कैन की गई तस्वीर लेकर आना अनिवार्य होगा।
यह खबर पढ़ें:- Success Story: बनना चाहती थी डॉक्टर, लेकिन बन गईं एस्ट्रोनॉट, पढ़िए Sunita Williams की सफलता की कहानी

Haryana D.El.Ed Exam: डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा तारीख में बदलाव


राज्य में होने वाले D.El.Ed परीक्षा की तारीखों में भी बदलाव किया गया है। डीएलएड की परीक्षा 4 मार्च, 2025 से शुरू होगी और 24 मार्च, 2025 तक चलेगी। पहली परीक्षा “स्कूल कल्चर, लीडरशिप और चेंज” विषय की होगी, जबकि अंतिम परीक्षा “कॉग्निशन, लर्निंग और द सोशियोकल्चरल कॉन्टेक्स्ट” विषय की होगी। यह परीक्षा भी दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

Hindi News / Education News / Haryana Board Exam: हरियाणा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट में हुआ बदलाव, इस परीक्षा की भी बदली तारीखें

ट्रेंडिंग वीडियो