Haryana Board Exam: कक्षा 12वीं की परीक्षा तारीख
इस परीक्षा की शुरुआत 27 फरवरी, 2025 से होगी और 29 मार्च, 2025 को समाप्त होगी। पहली परीक्षा अंग्रेजी विषय की होगी, जबकि अंतिम परीक्षा पंजाबी और संस्कृत के पेपर के साथ संपन्न होगी। सभी परीक्षाएं दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के लिए वैध एडमिट कार्ड और अपनी पहचान के प्रमाण के रूप में स्कैन की गई तस्वीर लेकर आना अनिवार्य होगा।
Haryana D.El.Ed Exam: डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा तारीख में बदलाव
राज्य में होने वाले D.El.Ed परीक्षा की तारीखों में भी बदलाव किया गया है। डीएलएड की परीक्षा 4 मार्च, 2025 से शुरू होगी और 24 मार्च, 2025 तक चलेगी। पहली परीक्षा “स्कूल कल्चर, लीडरशिप और चेंज” विषय की होगी, जबकि अंतिम परीक्षा “कॉग्निशन, लर्निंग और द सोशियोकल्चरल कॉन्टेक्स्ट” विषय की होगी। यह परीक्षा भी दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।