RPSC RAS Exam Guidelines: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से 2 फरवरी को आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन किया जाना है। परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। यहां देखें-
RPSC RAS Exam Guidelines: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से 2 फरवरी को आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन किया जाना है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। वहीं परीक्षा को लेकर आयोग की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
आरपीएससी आरएएस परीक्षा 2024 का आयोजन 2 फरवरी 2025 को होगा। परीक्षा 3 घंटे की होगी, जिसका आयोजन दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक किया जाना है। परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के 60 मिनट पहले पहुंचना होगा। देर से पहुंचने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों को सुरक्षा जांच की प्रक्रिया से गुजरना होगा। कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड भी लाएं। यदि आधार कार्ड पर फोटो स्पष्ट नहीं है तो अन्य ID प्रूफ जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता, पहचान पत्र लाएं। वहीं एडमिट कार्ड पर हाल का रंगीन फोटो चिपकाएं।
आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए मौसम के अनुसार, आरामदायक पोशाक पहनकर आएं। ड्रेस कोड को लेकर कोई स्पष्ट दिशा निर्देश तो नहीं जारी किए गए हैं। लेकिन आकर्षक या असाधारण पोशाक पहननें से बचें। इससे किसी प्रकार की जांच में समय नहीं बर्बाद होगा।
आरएएस परीक्षा के लिए आवश्यक स्टेनशरी वस्तुएं जैसे कि नीला या काला पेन, पेंसिल और इरेजर आदि जरूर लाएं। ये वस्तु परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे। हालांकि, इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर प्रतिबंध है।