RUHS: इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही राजस्थान मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
RUHS Recruitment: राजस्थान में मेडिकल अफसर की नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बढ़िया मौका सामने आया है। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) ने मेडिकल ऑफिसर के 1480 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी 2025 से शुरू कर दी है। तीन साल बाद यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। पहले इस भर्ती में 1220 पद थे, लेकिन बाद में 260 पद बढ़ाकर इसे 1480 कर दिया गया। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन के लिए 18 फरवरी 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट से www.ruhsraj.org आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए परीक्षा का आयोजन 4 अप्रैल 2025 को होना प्रस्तावित है।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही राजस्थान मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। विदेशी मेडिकल कॉलेजों से पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों को "स्क्रीनिंग टेस्ट विनियम 2002" के तहत राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) द्वारा आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट में पास होना अनिवार्य। इसके अलावा देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति की जानकारी होना भी जरुरी है। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु 22 से 45 वर्ष होनी चाहिए।
चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-14 के तहत 15,600-39,100 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा। प्रोबेशन पीरियड के दौरान 39,300 रुपये प्रति माह, भत्ते जोड़ने पर कुल 56,700 रुपये मासिक मिलेंगे। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 5000 रुपये (नॉन-रिफंडेबल) और राजस्थान के एससी/एसटी उम्मीदवार के लिए 2500 रुपये देने होंगे।