शिक्षा

UP Police Physical Date 2024: कब होगा यूपी पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल? जानिये पूरा शेड्यूल

UP Police Physical Date: यूपी पुलिस कांस्टेबल के रिजल्ट के साथ ही UPPRPB ने शारीरिक मानक परीक्षण(DV/PST) की तारीखों की सूचना भी दे दी है।

2 min read
Nov 21, 2024
UP Police Physical Date 2024

UP Police Physical Date: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने UP Police Constable 2024 Result जारी कर दिया है। अब जो भी छात्र इस इस लिखित परीक्षा में चयन हुए हैं, उन्हें UP Police Physical 2024 में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस परीक्षा में भर्ती बोर्ड ने रिक्तियों के 2.5 गुना ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन किया है। इन सभी को अगले चरण जो UP Police Physical है, उसमें शामिल होने का मौका दिया जाएगा। इस टेस्ट में कुछ उम्मीदवारों का चयन आगे के लिए किया जाएगा। इसलिए UPPRPB ने यूपी पुलिस कांस्टेबल शारीरिक मानक परीक्षण (UP Police PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (UP Police PET) का शेड्यूल जारी कर दिया है।

कब होगा यूपी पुलिस फिजिकल? (UP Police Physical Date 2024)


यूपी पुलिस कांस्टेबल के रिजल्ट के साथ ही UPPRPB ने शारीरिक मानक परीक्षण(DV/PST) की तारीखों की सूचना भी दे दी है। बोर्ड के नोटिस के मुताबिक दिसंबर 2024 के तीसरे सप्ताह में DV/PST आयोजित की जाएगी। यह टेस्ट 15 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए छात्रों को निर्धारित लोकेशन पर बुलाया जाएगा। इसके बाद जनवरी में UP Police PET की परीक्षा ली जाएगी। जिसकी तारीख 12 जनवरी 2025 से 25 जनवरी 2025 के बीच है।

क्या है फिजिकल का प्रोसेस? (What Is The Process For UP Police Physical Exam)

यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट के लिए उम्मीदवारों के लिए UP Police Physical Admit card जारी किए जाएंगे। DV के प्रोसेस में उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और PST में इट, वजन और सीना संबंधित मेजरमेंट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस सब प्रक्रिया के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों के दौड़ को चेक किया जाएगा। UP Police Constable Exam से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।

Updated on:
25 Nov 2024 01:03 pm
Published on:
21 Nov 2024 03:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर