शिक्षा

UPPSC PCS Exam Date: यूपीपीसीएस मेंस 2024 का शेड्यूल जारी, इन दो जिलों में होगी परीक्षा

UPPSC: इस चयन प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 947 रिक्तियों को भरा जाएगा। सबसे अधिक पद नायब तहसीलदार (258 पद) के लिए हैं। इनके अलावा, वाणिज्य कर सहायक आयुक्त के 196 पद...

2 min read
May 27, 2025
UPPSC PCS(symbolic Photo-Freepik)

Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) ने Combined State / Senior Subordinate Service (PCS) Main Examination 2024 की समय-सारणी घोषित कर दी है। यह परीक्षा 29 जून से शुरू होकर 2 जुलाई 2025 तक चलेगी और इसका आयोजन प्रयागराज तथा लखनऊ जिलों में किया जाएगा। परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी।

UPPSC PCS Exam Date: विषयों का क्रम और तारीखें

29 जून (रविवार): पहली पाली में सामान्य हिंदी, दूसरी पाली में निबंध।
30 जून: सामान्य अध्ययन – पेपर 1 (प्रथम पाली), सामान्य अध्ययन – पेपर 2 (दूसरी पाली)।
1 जुलाई: सामान्य अध्ययन – पेपर 3 और पेपर 4।
2 जुलाई: सामान्य अध्ययन – पेपर 5 और पेपर 6।
यह जानकारी आयोग के सचिव अशोक कुमार द्वारा जारी की गई एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई है।

UPPSC PCS: 947 पदों पर होगी नियुक्ति

इस चयन प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 947 रिक्तियों को भरा जाएगा। सबसे अधिक पद नायब तहसीलदार (258 पद) के लिए हैं। इनके अलावा, वाणिज्य कर सहायक आयुक्त के 196 पद, वाणिज्य कर अधिकारी के 142 पद, डिप्टी कलेक्टर के 37, डिप्टी एसपी के 17, खंड विकास अधिकारी के 72, उपकारापाल के 60 और उप निबंधक के 40 पदों के लिए भी भर्ती की जाएगी।

UPPSC: महत्वपूर्ण पदों की सूची में शामिल हैं

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी
कोषाधिकारी
जिला कमांडेंट (होमगार्ड)
अधीक्षक कारागार
जिला समाज कल्याण अधिकारी
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी
विधिक माप एवं विज्ञान विभाग में सहायक नियंत्रक

पदों की संख्या में बड़ा इजाफा

शुरुआत में इस भर्ती के लिए केवल 220 पद ही निकाले थे। लेकिन बिजनौर के प्रतियोगी मोहम्मद राजा द्वारा दाखिल एक आरटीआई के माध्यम से यह जानकारी सामने आई कि अब इन पदों की संख्या बढ़ाकर 947 कर दी गई है। यह वृद्धि विज्ञापन संख्या A-1/E-1/2024 के अंतर्गत की गई है।

Also Read
View All

अगली खबर