UPPSC RO ARO PCS Exam Date : RO ARO Prelims परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है। आयोग में यह फैसला लिया है कि सामान्य अध्ययन और सामान्य हिंदी...
UPPSC RO ARO PCS Exam Date : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से जरूरी जानकारी सामने आ रही है। आयोग ने RO ARO Prelims और PCS Prelims परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके अनुसार RO ARO Prelims परीक्षा का आयोजन 22 और 23 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा कुल 3 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। PCS Prelims की बात करें तो पीसीएस की परीक्षा 7 व 8 दिसंबर को होगी। यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।
RO ARO Prelims परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है। आयोग में यह फैसला लिया है कि सामान्य अध्ययन और सामान्य हिंदी की अलग-अलग परीक्षा कराने के बजाय 3 घंटे का एक प्रश्न पत्र उम्मीदवारों को दिया जाएगा। इसके साथ ही आयोग ने Normalisation भी लागू करते हुए Percentile का फार्मूला भी जारी कर दिया है।
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि PCS, RO, ARO परीक्षा का एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी आयोग की तरफ से सामने नहीं आई है।
एक से अधिक दिनों में परीक्षा कराने को लेकर छात्र विरोध कर रहे थे। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक इस बात को लेकर आंदोलन चल रहा था। छात्रों का यह कहना था कि एक दिन की परीक्षा अगर दो दिन में कराई जाती है तो प्रश्न पत्र भी अलग-अलग आएंगे। जिसका नतीजा यह होगा कि अभ्यर्थियों का सामान मूल्यांकन नहीं हो पाएगा।
यह खबर भी पढ़ें:-कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रम्प, दोनों में कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा?