मनोरंजन

Singer-actor Rishabh Tandon Passed Away: असरानी के बाद आई एक और दुखद खबर, सिंगर-एक्टर ऋषभ टंडन का हार्ट अटैक से हुआ निधन

Singer-actor Rishabh Tandon Passed Away: सिंगर-एक्टर ऋषभ टंडन ने कम उम्र में दुनिया को कहा अलविदा। ऋषभ टंडन के अचानक निधन ने म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके फैन्स को गहरे सदमे में डाल दिया है। सोशल मीडिया पर फैन्स उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

2 min read
Oct 22, 2025
सिंगर-एक्टर ऋषभ टंडन का कम उम्र में हुआ निधन। (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)

Singer-actor Rishabh Tandon Passed Away: फकीर के नाम से म्यूजिक इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले पॉपुलर सिंगर और एक्टर ऋषभ टंडन का बीते मंगलवार यानि 21 अक्टूबर को हार्ट अटैक आने से हुआ निधन। ऋषभ टंडन की अकस्मात् मृत्यु ने म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके फैंस को सदमें में डाल दिया है। म्यूजिक इंडस्ट्री से आ रही इस दुखद खबर को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।

ये भी पढ़ें

असरानी की कहानी सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग; पिता बेचते थे साड़ियां और बेटा बन गया बॉलीवुड का स्टार

सोशल मीडिया पोस्ट

इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, परिवार के साथ दिवाली मनाने के लिए ऋषभ दिल्ली आए हुए थे, अचानक उनको दिल का दौरा पड़ा। हार्ट अटैक से हुई उनकी डेथ की पुष्टि उनके एक दोस्त ने की और बताया कि दिल का दौरा पड़ने से इस कलाकार का निधन हो गया। ऋषभ टंडन मुंबई के एक गायक, संगीतकार और एक्टर थे। वे अपने शांत और सरल स्वभाव के साथ-साथ संगीत के प्रति अपने गहरे जुनून के लिए जाने जाते थे।

सोशल मीडिया पर लोग दे रहे हैं श्रद्धांजलि

सिंगर-एक्टर ऋषभ टंडन का कम उम्र में हुआ निधन। (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
ऋषभ टंडन का हार्ट अटैक से हुआ निधन। (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)

ऋषभ टंडन की डेथ की खबर के बाद से उनके फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। आपको बता दें कि उनके एक करीबी दोस्त ने उनकी मृत्यु के कारण की पुष्टि की है। सिंगर के अलावा ऋषभ टंडन ‘फकीर - लिविंग लिमिटलेस' और ‘रशना: द रे ऑफ लाइट' जैसी फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए भी फेमस थे।

Pet Lover थे ऋषभ टंडन

आपको बता दें कि ऋषभ ने अपने मुंबई वाले घर में कई बिल्लियां, कुत्ते और पक्षी पाल रखे थे. उनको अपने पालतू जानवरों से बहुत प्यार था। उनके फेमस गानों में ‘ये आशिकी', ‘चांद तू', ‘धू धू कर के', और ‘फकीर की जुबानी' जैसे सॉन्ग्स हैं।

सिंगर के कई गाने रह गए अधूरे

इंस्टाग्राम पोस्ट में ये भी लिखा है कि ऋषभ आगामी कई नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे थे, मगर अकस्मात हुई उनके मृत्यु के कारण कई गाने अधूरे रह गए हैं। उनको 'फकीर' गाने से देश-विदेश में पॉपुलैरिटी दिलाई, और उनके कई नए गानों के साथ ये गाना भी अभी रिलीज होना बाकी है।

आपको बता दें कि ऋषभ टंडन के इंस्टाग्राम अकॉउंट पर आखिरी पोस्ट करवाचौथ की थी, जिसमें वो अपनी पत्नी के साथ करवाचौथ मानते हुए दिख रहे हैं। ये पोस्ट उनकी पत्नी ने शेयर की थी।

ऋषभ टंडन की अचानक हुई मौत की खबर से संगीत और फिल्म जगत में शोक की लहर है।

ये भी पढ़ें

साक्षी तंवर के बाद अब बिल गेट्स करेंगे तुलसी वीरानी के घर में एंट्री, जानें क्या मोड़ लेने वाला है KSBKBT

Updated on:
22 Oct 2025 12:58 pm
Published on:
22 Oct 2025 12:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर