मनोरंजन

माघ मेला 2026 में वायरल हुई ‘छोटी मोनालिसा’, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

Magh Mela 2026 Viral Video: महाकुंभ में मोनालिसा के वायरल होने के बाद अब माघ मेला से भी एक छोटी बच्ची वायरल हो गई है। लोग इसे अगली इंटरनेट सेंसेशन बता रहे हैं।

2 min read
Jan 03, 2026
माघ मेला 2026 वीडियो वायरल

Magh Mela 2026: प्रयागराज में 'माघ मेला 2026' का आगाज हो चुका है। ऐसे में लाखों की भीड़, आस्था की डुबकी और रेत पर बसी तंबुओं की दुनिया के बीच अक्सर कुछ ऐसे चेहरे सामने आते हैं जो पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं। इससे पहले साल 2025 के महाकुंभ में 'मोनालिसा' अपनी नीली आंखों और सादगी से रातों-रात स्टार बन गई थी।

मोनालिसा को फिल्मों के ऑफर आए और उनकी एक एल्बम भी आ चुकी है। अब ठीक एक साल बाद, माघ मेले में एक और लड़की वायरल हो रही है जिसे लोग 'छोटी मोनालिसा' कह रहे हैं। उसके डांस ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। साथ ही उसकी नीली आंखें लोगों को वायरल मोनालिसा की याद दिला रही हैं।

ये भी पढ़ें

दीपिका-रणवीर ने LipLock से की नए साल की शुरूआत, गलती से फोटो हो गई वायरल!

माघ मेला 2026 में वायरल हुई ये छोटी मोनालिसा (Magh Mela 2026)

इस बच्ची का चेहरा, उसकी आंखों की गहराई और मुस्कुराने का अंदाज बिल्कुल वैसा ही है जैसा महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा का था। संगम पर आने वाले लोग जब इस बच्ची को देखते हैं, तो दंग रह जाते हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इसे 'छोटी मोनालिसा' के नाम से पुकारा जा रहा है। छोटी मोनालिसा संगम तट पर माला बेचती है।

डांस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया गदर (Magh Mela 2026 Video Viral)

सिर्फ सादगी ही नहीं, इस छोटी बच्ची के टैलेंट ने भी लोगों को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर छोटी मोनालिसा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बड़ा ही शानदार डांस कर रही है। उसके ठुमके और चेहरे के हाव-भाव (Expressions) इतने जबरदस्त हैं कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं। बिना किसी फॉर्मल ट्रेनिंग के, खुले आसमान के नीचे इस बच्ची की एनर्जी ने बड़े-बड़े डांसर्स को पीछे छोड़ दिया है।

छोटी मोनालिसा का डांस देख लोग कर रहे कमेंट (Choti Monalisa Viral in Magh Mela 2026)

जैसे ही यह वीडियो इंस्टाग्राम और एक्स (ट्विटर) पर आया, कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, "यह तो एकदम मोनालिसा की कार्बन कॉपी है, कुदरत का करिश्मा देखिए।" वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "इस बच्ची में गजब का टैलेंट है, अगर सही प्लेटफॉर्म मिले तो यह बहुत बड़ी स्टार बनेगी।" लोग इसे अगली इंटरनेट सेंसेशन बता रहे हैं और बच्ची की मासूमियत पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

ये भी पढ़ें

नीले ड्रम वाली बेहरम मुस्कान, बॉयफ्रेंड संग किया था पति का कत्ल…अब इस पर बनी वेब सीरीज, इस दिन होगी रिलीज

Also Read
View All

अगली खबर