Karwa Chauth Celeb Look: इस साल बी-टाउन की हसीनाओं ने अपने ट्रेडिशनल और ट्रेंडी लुक्स से सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया। किसी ने साड़ी पहनकर रॉयल अंदाज दिखाया तो किसी ने सिंपल लेकिन एलीगेंट सूट से नया ट्रेंड सेट किया।
Karwa Chauth Celeb Look: करवा चौथ 2025 का त्योहार सिर्फ व्रत रखने और चांद देखने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब यह फैशन का भी एक खास मौका बन गया है। इस साल बी-टाउन की हसीनाओं ने अपने ट्रेडिशनल और ट्रेंडी लुक्स से सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया। किसी ने साड़ी पहनकर रॉयल अंदाज दिखाया तो किसी ने सिंपल लेकिन एलीगेंट सूट से नया ट्रेंड सेट किया। आइए, देखते हैं किन बॉलीवुड दीवाज ने अपने लुक्स से करवा चौथ को बना दिया और भी खास।
रानी रेड साड़ी और स्टेटमेंट ईयररिंग्स में मीरा राजपूत ने ट्रेडिशनल बहू लुक को ग्लैमरस अंदाज में पेश किया। इंस्टाग्राम पर लिखा – "It’s giving bahu "
सिल्क पिंक सूट और क्रीम दुपट्टे में परिणीति चोपड़ा ने सिंपल लुक को रॉयल टच दिया। उनका यह मिनिमल लेकिन एलिगेंट स्टाइल सभी को भाया।
रेड डिजाइनर साड़ी और डायमंड ज्वेलरी में शिल्पा शेट्टी ने एक क्लासिक और रिच करवा चौथ लुक कैरी किया। उनका स्टाइल हमेशा की तरह रॉयल नजर आया।
रेड सिल्क सूट और हेवी गोल्डन ज्वेलरी में हिना खान एकदम ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। उनका एथनिक अवतार फैंस को बेहद पसंद आया।
ऑरेंज साड़ी के साथ डीप V-नेक डिजाइनर ब्लाउज में रकुल प्रीत का लुक फैशनेबल और फेस्टिव दोनों लगा। उन्होंने मॉडर्न और ट्रेडिशनल का खूबसूरत संतुलन दिखाया।
ऑफ-व्हाइट साड़ी और गोल्डन बॉर्डर में मोनी रॉय बेहद ग्रेसफुल लगीं। बालों में गुलाब के फूल और हल्के मेकअप ने उनके लुक को रॉयल टच दिया।