गरियाबंद

गरियाबंद जंगलों में फिर गूंजी गोलियों की आवाज! पुलिस ने नक्सलियों को घेरा, मुठभेड़ में जब्त हुआ भारी सामान

Naxalite Encounter: पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। नक्सली राशन-सामान, सोलर प्लेट और नक्सली साहित्य छोड़कर जंगल की ओर भागे।

less than 1 minute read
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में राशन-सामान जब्त (photo source- Patrika)

Naxalite Encounter: गरियाबंद पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। थाना मैँनपुर अंतर्गत दर्रीपारा क्षेत्र के ग्राम सेहंरा पहाड़ में रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई से नक्सली घबराकर अपना भारी सामान छोड़कर जंगल की ओर भाग गए।

यह मुठभेड़ जिला मुख्यालय से लगभग 42 किलोमीटर दक्षिण में स्थित पहाड़ी क्षेत्र में हुई, जहाँ जिला पुलिस बल की ई-30 टीम और जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में संचालित नक्सल उन्मूलन विशेष अभियान का हिस्सा थी।

ये भी पढ़ें

बीजापुर में बड़ा एनकाउंटर! पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में कई टॉप लीडर ढेर, इलाके में फैली दहशत

Police-Naxalite Encounter: सूचना पर घिरे नक्सली, पुलिस का पलटवार

पुलिस को सूचना मिली थी कि सप्तम एरिया कमेटी के लगभग 6-8 नक्सली सेहंरा पहाड़ के आसपास सक्रिय हैं। ई-30 टीम अभियान के लिए निर्धारित क्षेत्र में रवाना हुई। जैसे ही जवान पहाड़ी पर पहुंचे, नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी तत्परता से जवाबी फायरिंग की, जिससे नक्सली घबराकर मौके से भाग निकले।

पुलिस की अपील, हिंसा छोड़ें, समाज की मुख्यधारा से जुड़ें

गरियाबंद पुलिस ने सभी सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की है। पुलिस ने बताया कि 07 अक्टूबर 2025 को सप्तम एरिया कमेटी के एक सदस्य ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में वापसी की। इच्छुक नक्सली जिले के किसी भी थाना, चौकी या कैंप में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर सकते हैं। जिसके लिए पुलिस ने 94792-27805 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

Police-Naxalite Encounter: सामान बरामद: तलाशी के दौरान पुलिस को नक्सलियों द्वारा छोड़ा गया भारी सामान मिला। इसमें कपड़े, बर्तन, तिरपाल, सोलर प्लेट, बैग, सूखी राशन सामग्री, दवाइयां, नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग की वस्तुएँ शामिल हैं। यह बरामदगी दर्शाती है कि नक्सली लंबे समय से इलाके में सक्त्रिस्य थे और पुलिस अभियान के दबाव में पीछे हट रहे थे।

ये भी पढ़ें

नक्सली नेता रामचंद्र रेड्डी की मुठभेड़ में मौत, हाईकोर्ट ने खारिज कर दी SIT जांच की मांग वाली याचिका, जानें क्या कहा?

Published on:
11 Nov 2025 05:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर