गाज़ियाबाद

फुल स्पीड में कार ने 3 महिलाओं को पीछे से ठोका, 20 फीट उछलकर दूर जा गिरीं, तड़प-तड़प कर गई जान

Ghaziabad Accident: गाजियाबाद में शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली तीन महिलाओं को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरी महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

less than 1 minute read
मॉर्निंग वॉक पर निकलीं तीन महिलाओं को कार ने कुचला | Image Source - 'X' @IVibhorAggarwal

Ghaziabad accident three women dead: यूपी के गाजियाबाद के सिहानीगेट थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ। मॉर्निंग वॉक पर निकली तीन महिलाएं तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिलाएं उछलकर लगभग 20 फीट दूर जा कर गिरीं।

ये भी पढ़ें

गाजियाबाद बॉर्डर पर इकरा हसन को रोका, बरेली जा रहे जियाउर्रहमान बर्क हाउस अरेस्ट; नेताओं में आक्रोश

गांव में छा गया मातम

पीड़ित महिलाओं की पहचान न्यू कोटगांव की रहने वाली कमलेश (55), मीनू प्रजापति (56) और सावित्री (60) के रूप में हुई है। तीनों सुबह स्वास्थ्य व ताजगी के लिए वॉक कर रही थीं। हादसे की खबर फैलते ही उनके गांव और आसपास में मातम छा गया।

कार की टक्कर का भयावह दृश्य

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे थी। इतनी तेज रफ्तार से कार डिवाइडर से टकरा गई और बोनट आधा क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर चीख-पुकार मच गई, भीड़ ने ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया।

हादसे में श्याम बिहार कॉलोनी के निवासी विपिन शर्मा भी कार की चपेट में आए। घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सावित्री को भी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने शुरू की तलाश

पुलिस ने घटनास्थल से सूचना मिलते ही डायल 112 और सिहानीगेट पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ड्राइवर नेहरू नगर का रहने वाला है और उसका नाम मंजुल है। वह बुलंदशहर से लौट रहा था। नींद में झपकी आने के कारण हादसा हुआ।

Also Read
View All

अगली खबर