गोंडा

Gonda News: ट्रेन से कटकर चचेरे भाई-बहन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Gonda News: ट्रेन से कट कर चचेरे भाई-बहन की मौत हो गई है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लेकिन पुलिस की थ्योरी कुछ अलग है।

less than 1 minute read
Feb 17, 2025
रोते बिलखते परिजन

Gonda News: मालगाड़ी ट्रेन से कटकर चचेरे भाई-बहन की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है। लेकिन पुलिस से दुर्घटना मान नहीं है।

Gonda News: इटियाथोक थाना क्षेत्र के तिन्ना तारी गांव के पास हुआ। रविवार की देर रात मालगाड़ी ट्रेन बलरामपुर से गोंडा के लिए जा रही थी। तिन्ना तारी गांव के पास समपार फाटक संख्या 154(सी) से करीब 700 मीटर आगे रेलवे ट्रेक पर युवक और युवती अचानक ट्रेन के सामने आ गए। पलक झपकते ही दोनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। ट्रेन चालक ने इसकी जानकारी सुभागपुर रेलवे स्टेशन पर दी। इसके बाद घटना की सूचना इटियाथोक कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस व जीआरपी ने मौके का जायजा लिया। आसपास बिखरे शवों के टुकड़ों को इकट्ठा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतकों की हुई पहचान रिश्ते में चचेरे भाई-बहन

मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के ही ग्राम पंचायत बेनीपुर के मजरा गांव खिरौरा शहबाज के रहने वाले जैसराज (30) व निशा (20) के रूप में हुई हैं। दोनों रिश्ते में चचेरे भाई-बहन बताए जा रहे हैं।जानकारी मिलते ही परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए।

परिजनों ने बताइई ये बात

मृतक के पिता रामदेव ने बताया कि बेटा ट्रक ड्राइवर था। दो दिन पहले घर आया था। देर शाम को कब घर से निकला, इसकी जानकारी नहीं हो सकी। मृतका के भाई ने बताया कि वह अपनी मां संगीता को गोंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करा रहा है।

Published on:
17 Feb 2025 05:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर