गोंडा

Mahakumbh 2025: महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लाने के लिए बस सेवा, गोंडा डिपो की कई बस रवाना

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान कर वापस आने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। जिसको देखते हुए गोंडा डिपो की कई बस को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया है।

less than 1 minute read
Jan 30, 2025
गोंडा रोडवेज डिपो प्रयागराज के लिए बसें रवाना

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में मौनी अमावस्या का पर्व संपन्न हो गया है। स्नान कर लौटने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। प्रयागराज से लौटने वाले वाहनों की भारी भीड़ के कारण अयोध्या और प्रतापगढ़ मार्ग अत्यधिक जाम है। परिवहन विभाग ने बसों को दूसरे रास्ते से भेजने का निर्णय किया है। अब गोंडा डिपो की बसें वाया लखनऊ होते हुए प्रयागराज भेजा जाएगा।

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में लौटने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए गुरुवार को गोंडा डिपो की कई बसों को रवाना किया गया है। यह सभी बसें यात्रियों को लेकर लखनऊ होते हुए प्रयागराज जाएगी। अयोध्या प्रतापगढ़ मार्ग पर वाहनों के अत्यधिक दबाव के कारण जाम की समस्या बनी हुई है। जिसको देखते हुए गोंडा डिपो की सभी बसों को लखनऊ होते हुए प्रयागराज भेजा जा रहा है।

एआरएम बोले- गोंडा डिपो की बसों को लखनऊ होते हुए प्रयागराज भेजा जा रहा

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक कपिल देव ने बताया कि अयोध्या और प्रतापगढ़ की सड़क अवरोध होने के कारण गोंडा डिपो की बसों को लोकल यात्रियों के साथ लखनऊ होते हुए प्रयागराज भेजा जा रहा है। वर्तमान समय में अयोध्या प्रतापगढ़ मार्ग पर वाहनों का भारी दबाव होने के कारण जगह-जगह जाम की समस्या बनी हुई है। ऐसे में गोंडा डिपो की बसों को लखनऊ होते हुए प्रयागराज भेजा जा रहा है। उसी रास्ते से बसें वापस भी लौटेगी। ताकि यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचा जा सके।

Also Read
View All

अगली खबर