गोरखपुर

गोरखपुर में महिला से गैंगरेप, जमीन दिखाने के बहाने प्रॉपर्टी डीलर ने साथियों संग की दरिंदगी

गोरखपुर में महिला के साथ गैंग रेप की घटना हुई है। जानकारी के मुताबिक जमीन दिखाने के बहाने प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथी ने इस घटना को अंजाम दिया।

less than 1 minute read
Dec 06, 2024

गोरखपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथी महिला को जमीन दिखाने के बहाने ले गए और फिर उसे कुसम्ही जंगल में ले जाकर महिला से दरिंदगी की।झंगहा इलाके की रहने वाली महिला ने SP सिटी अभिनव त्यागी से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, SP सिटी ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

जमीन दिखाने के बहाने जंगल में प्रॉपर्टी डीलर जंगल में ले गया

पीड़िता ने बताया कि उसके पति मुंबई में काम करता हैं, जबकि वह झंगहा क्षेत्र स्थित अपने मायके में रहती है, घर बनाने के लिए वह जमीन की तलाश में थीं इसी बीच उसकी मुलाकात जंगल सिकरी के एक प्रॉपर्टी डीलर से हुई, एक जमीन दिखाने के बहाने 30 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे बुलाया।

साथियों संग किया गैंग रेप

महिला के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर ने जमीन मालिक से मिलाने के लिए वह उसे कुसम्ही जंगल में स्थित मन्दिर ले जाएगा।लेकिन मन्दिर की बजाय उसे जंगल के अंदर एक सुनसान जगह पर ले जाया गया, जहां पहले से मौजूद आरोपी के साथियों ने उसे घेर लिया और उसे धमकाते हुए अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। विरोध करने पर दोनों ने उसके साथ गैंग रेप किया।

SP सिटी , गोरखपुर

पीड़िता का कहना है कि जब उसने पुलिस को सूचित करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।SP सिटी अभिनव त्यागी ने इस संगीन मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि घटना की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर