गोरखपुर

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कद्दावर BJP विधायक और पूर्व मंत्री फतेह बहादुर का एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराकर पलटी फॉर्च्यूनर

सोमवार की शाम BJP विधायक फतेह बहादुर सिंह की गाड़ी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराकर कई बार पलटी। इस दुर्घटना में विधायक का बायां हाथ भी टूट गया है, सुरक्षाकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हैं।

less than 1 minute read
Jun 23, 2025
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बीजेपी विधायक का एक्सीडेंट, गंभीर रूप से घायल

सोमवार की शाम गोरखपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सिकरीगंज इलाके के फरेनिया में BJP विधायक और पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह का एक्सीडेंट हो गया। उनके काफिले में शामिल चार अन्य लोग घायल हो गए, सुरक्षाकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हैं।

भीषण हादसे में गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलटी

हादसा इतना भीषण था कि एक्सप्रेस-वे पर विधायक की गाड़ी पलट गई। आनन फानन में घायलों को गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। फतेह बहादुर सिंह के बाएं हाथ में फ्रैक्चर आया है। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनके सुरक्षाकर्मियों का भी इसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पूर्व CM वीर बहादुर सिंह के बेटे है , बसपा सरकार में प्रभावशाली मंत्री रहे

फतेह बहादुर सिंह कैम्पियरगंज विधानसभा सीट से सात बार के विधायक हैं। वे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरबहादुर सिंह के बेटे भी हैं। कुल चार बार पनियरा से विधायक रहे हैं। फतेहबहादुर 2007 में बसपा सरकार में प्रभावशाली वन मंत्री भी रहे। लेकिन, तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने 2012 का चुनाव आते-आते कैबिनेट से न केवल बर्खास्त कर दिया, बल्कि पार्टी से भी निष्कासित कर दिया। विधान सभा सीटों का जब परिसीमन हुआ तब 2012 में कैंपियरगंज विधानसभा बना। यहां फतेह बहादुर सिंह एनसीपी से चुनाव लड़े और जीतने में कामयाब रहे। 2017 चुनाव में भाजपा से चुनाव लड़े और फिर जीते।

Updated on:
23 Jun 2025 09:24 pm
Published on:
23 Jun 2025 09:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर