गोरखपुर

सीएम योगी ने की बच्चों से अपील…स्मार्टफोन छोड़ अच्छी पुस्तकें से जुड़े, पढ़ें पीएम की पुस्तक “एग्जाम वारियर्स”…बनेगी मार्गदर्शक

गोरखपुर बुक महोत्सव 1 से 9 नवंबर तक चलेगा। हर दिन सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक जा सकते हैं। प्रवेश निशुल्क है। नेशनल बुक ट्रस्ट के अनुसार, मेले में 100 से ज्यादा प्रकाशकों के 200 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं।

2 min read
Nov 01, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, सीएम योगी ने किया पुस्तक मेले का शुभारंभ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को DDU गोरखपुर यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित गोरखपुर पुस्तक महोत्सव 2025 का शुभारंभ किया। यह पुस्तक मेला एक से नौ नवंबर तक चलेगा। कार्यक्रम का आयोजन नेशनल बुक ट्रस्ट और DDU विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है।

ये भी पढ़ें

ब्रजेश पाठक की अखिलेश यादव को खरी-खरी; बोले-नहीं हो सकती चैट GPT से राजनीति

बच्चों की सही मार्गदर्शक और सच्ची दोस्त हैं किताबें

शुभारंभ के अवसर पर सीएम ने बच्चों को पुस्तकें वितरित कीं और स्कूली विद्यार्थियों से संवाद भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यक्ति की सबसे सही मार्गदर्शक और सच्ची साथी अच्छी पुस्तकें होती हैं। उन्होंने भारत की श्रवण परंपरा और गुरु-शिष्य परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे ऋषियों ने ज्ञान को लिपिबद्ध कर आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने की अद्भुत परंपरा विकसित की। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक महोत्सव आने वाले 9 दिनों तक 200 से अधिक स्टॉलों के माध्यम से गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को अपनी रुचि की पुस्तकें खरीदने का शानदार अवसर प्रदान करेगा।

सीएम बोले …पुस्तकें हमेशा नई प्रेरणा देती हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि पीएम मोदी हमेशा कहते हैं 'वेन सिटिजन रीड, कंट्री लीड' यानी जब नागरिक पढ़ते हैं तभी देश आगे बढ़ता है।मुख्यमंत्री ने कहा कि पुस्तकें हमेशा नई प्रेरणा देती हैं। हमें उनसे जुड़ना चाहिए। मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे स्मार्टफोन पर अनावश्यक समय व्यर्थ न करें और अपने समय का सदुपयोग पुस्तकों के अध्ययन में करें। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन पर निर्भरता युवाओं में अवसाद और विचलन बढ़ा रही है।

पीएम की पुस्तक एक उपयोगी मार्गदर्शक

प्रधानमंत्री मोदी की पुस्तक एग्जाम वारियर्स छात्रों के लिए एक उपयोगी मार्गदर्शक है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में आंगनबाड़ी दीदियों को सम्मानित किया। वहीं एनबीटी और डीडीयू की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ला, विधायकगण विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ला, श्रीराम चौहान, श्रवण निषाद, विमलेश पासवान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

UP News : भ्रष्टाचार के आरोपी चर्चित रिटायर्ड इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा के घर और फार्म हाउस पर विजिलेंस का छापा

Published on:
01 Nov 2025 03:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर