गोरखपुर

अपराधियों पर किसी भी कीमत पर न दिखाएं सहानभूति, आयुष्मान कार्ड जल्द बनवाएं

शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं पर गंभीरता से निस्तारण किया जाए।

less than 1 minute read
Jun 06, 2025

गोरखपुर दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में लगभग 2 सौ लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी मामलों का त्वरित और न्यायोचित समाधान किया जाए।

सुरक्षा और स्वास्थ्य पर आम जनता की सहायता के लिए सरकार कटिबद्ध

जनता दर्शन में आए फरियादियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। हर आम व्यक्ति की समस्या का पूरी गंभीरता से समाधान कराया जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत को अनदेखा न किया जाए। मुख्यमंत्री ने भू माफियाओं, अपराधियों से जुड़ी शिकायतों पर सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई हो। अस्पताल और इलाज से जुड़ी शिकायतें लेकर आए लोगों को मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार उनके इलाज का पूरा खर्च उठाएगी। सीएम ने निर्देश दिए कि गंभीर मरीजों के इलाज के लिए इस्टीमेट तैयार कर जल्द फाइल भेजी जाए। साथ ही आयुष्मान कार्ड न होने पर फौरन बनवाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। आयुष्मान कार्ड से हर गंभीर रूप से बीमार मरीज को सरकारी इलाज हेतु सहायतार्थ पेमेंट किया जाएगा।

Published on:
06 Jun 2025 02:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर