गोरखपुर

गोरखपुर जीआरपी की बड़ी कामयाबी, तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर 2.60 लाख का बरामद किया गांजा

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त तीन अभियुक्तों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया, इनके कब्जे से 15 किलो गांजा बरामद हुआ, गांजा बरामद करने वाली टीम को एसपी जीआरपी ने दिया ₹2 हजार का इनाम।

2 min read
Sep 24, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, जीआरपी गोरखपुर की बड़ी कामयाबी

गोरखपुर की जीआरपी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में तीन अभियुक्तों को सोमवार देर शाम को गिरफ्तार किया है, इनके कब्जे से 15 किलो अवैध गाजा भी बरामद किया। SP जीआरपी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने कहा कि तीनों बिहार के रहने वाले हैं और तस्करी के लिए राजस्थान जा रहे थे। तीनों अभियुक्तों के पास से पांच,पांच किलो गांजा बरामद हुआ है। जीआरपी इनका अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।

ये भी पढ़ें

कूड़े के ढेर में पड़ा मिला नवजात का शव, सीसीटीवी फुटेज में…

तीनों अभियुक्तों के बैग में गांजा बरामद

पुलिस अधीक्षक रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्र ने जीआरपी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मुखबिर की सूचना पर जीआरपी पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गोरखपुर लोको शेड के पास से गिरफ्तार किया है। तीनों अपने कंधे पर बैग लटकाए थे जिनकी तलाशी के दौरान अलग-अलग बैग में पांच-पांच किलो गांजा पाया गया। जिसकी कीमत 2.60 लाख रुपए हैं। ये अभियुक्त बिहार के रहने वाले हैं और गांजा लेकर राजस्थान जा रहे थे।

गिरफ्तार दो बदमाशों का है आपराधिक रिकॉर्ड

गिरफ्तार दो अपराधियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है जिसमें वे जेल जा चुके हैं,तीनों अभियुक्तों के बारे में और जानकारी इकट्ठा की जा रही है। अभियुक्त,अभिषेक कुमार मिश्व पुत्र उपेन्द्र मिश्र निवासी सरयाखास पिपरा थाना गोविन्दगंज पूर्वी चम्पारण बिहार उम्र करीब 27 वर्ष है, दूसरा अभियुक्त धीरज कुमार पाल पुत्र हीरा प्रसाद निवासी खरया खास पिपरा थाना गोविन्दगंज जनपद पूर्वी चम्पारण बिहार उम्र करीब 22 वर्ष, तीसरा अभियुक्त आलोक कुमार पुत्र हरीश ठाकुर निवासी खरया खास पिपरा थाना गोविन्दगंज जनपद पूर्वी चम्पारण बिहार उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है ।

गिरफ्तार करने वाली टीम

गिरफ्तार करने वाली टीम में जीआरपी थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह ,उपनिरीक्षक सुनील कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, उपनिरीक्षक सत्यम दुबे, एएसआई दिनेश यादव हेड कांस्टेबल आशुतोष मिश्रा, गुरु प्रसाद कनौजिया, धीरेंद्र प्रताप सिंह पीयूष सिंह कांस्टेबल विपिन यादव देवेंद्र यादव सत्यबीर सिंह शामिल रहे।

ये भी पढ़ें

गोंडा में जीएसटी बैठक का हंगामा, बीजेपी विधायक और ब्लॉक प्रमुख के समर्थक भिड़े जमकर चले ईंट पत्थर

Published on:
24 Sept 2025 12:09 am
Also Read
View All

अगली खबर