गोरखपुर

यूपी में पति और पत्नी के बीच अब जीजा की एंट्री…पति ने मिलने से रोका तो पत्नी और उसके जीजा ने चाकुओं से किया हमला

गोरखपुर में पति और पत्नी के बीच अब जीजा विलेन बन कर उभरा है। यहां एक पति अपने पत्नी और उसके जीजा के अवैध रिश्ते को लेकर प्रताड़ित हो रहा है।

2 min read
Jun 23, 2025
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, पति और पत्नी के बीच जीजा की एंट्री, पत्नी और उसके जीजा ने पति को पीटा

गोरखपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सहजनवां थाना क्षेत्र में एक महिला अपने जीजा के साथ बार-बार घूमने जाती थी। पति ने जब इसका विरोध किया तो पत्नी और उसके जीजा ने मिलकर उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पति ने थाने में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल इस घटना के बाद चर्चाओं का भी बाजार गर्म है।

शादी के बाद से ही पत्नी अक्सर जाती थी बहन के घर

जानकारी के मुताबिक सहजनवां थाना क्षेत्र के भीटी रावत गांव के निवासी सच्चितानंद यादव ने पत्नी और उसके जीजा पर चाकू से हमले का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2019 में गुलरिहा थाना क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। शादी के बाद से ही पत्नी का व्यवहार कुछ बिगड़ा हुआ था। वह किसी न किसी बहाने अपने बहन के घर चली जाती थी।

पति ने की जासूसी तो पत्नी और उसके जीजा के बीच रिश्ते की खुली पोल

कई दिनों तक यह सिलसिला चला तो पति ने जासूसी करनी शुरू की तो पता चला कि वह बहन के यहां जा कर अक्सर अपने जीजा राममिलन यादव के साथ ही समय बिताती थी।सच्चितानंद ने बताया कि जब उसे सारा राज मालूम चल गया तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया। इससे खार खाकर उसकी पत्नी और उसके जीजा ने डंडे के साथ पीटने के बाद उन पर चाकुओं से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पीड़ित पति की तहरीर पर पत्नी और उसके जीजा पर मुकदमा दर्ज

सहजनवां इंस्पेक्टर ने बताया कि महेश कुमार चौबे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी पत्नी प्रीति यादव और साढूं राममिलन यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इधर गांव में लोग जीजा और साली के प्रेम कहानी को लेकर चर्चाओं का भी बाजार गर्म हो गया।

Published on:
23 Jun 2025 03:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर