गोरखपुर

महंगा पड़ेगा निजी मकानों और दुकानों पर बिना अनुमति विज्ञापन लगाना, नगर निगम हुआ गंभीर

नगर निगम लगातार अपना राजस्व बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में अधिकारी अब निजी इमारतों, दुकानों पर अवैध तरीके से लगा रखे डिजिटल स्क्रीन, विज्ञापन बोर्ड पर कारवाई करने जा रही है।

less than 1 minute read
Aug 28, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह

नगर निगम गोरखपुर अब उन विज्ञापन दाताओं पर कारवाई करेगा जो बिना अनुमति अपना विज्ञापन निजी दुकानों और मकानों पर लगाए हैं, ऐसे अवैध लगाए गए विज्ञापन बोर्ड और डिजिटल स्क्रीन के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर निगम (विज्ञापन शुल्क निर्धारण एवं वसूली उपविधि-2020) के अनुसार, निजी भवनों पर विज्ञापन लगाने के लिए तय दर का 75% विज्ञापन शुल्क देना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें

CM योगी के पास पहुंची संभल हिंसा की रिपोर्ट: हिंदुओं की आबादी घटी, मुसलमानों की बढ़कर पहुंची 85%; चौंकाने वाले खुलासे

अपर नगर आयुक्त बोले…पेनाल्टी वसूली जाएगी

अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि निगम की जांच टीम ने पाया कि कई दुकानदारों ने विज्ञापन शुल्क दिए बिना ही अपनी इमारतों पर डिजिटल स्क्रीन और अन्य विज्ञापन लगा रखे हैं। इस नियम को तोड़ने वालों को नोटिस भेजकर शुल्क और पेनाल्टी वसूलने की तैयारी की गई है। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि निगम की विज्ञापन टीम ने बिना अनुमति लगे डिजिटल बोर्डों को चिह्नित कर लिया है। संबंधित प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी कर शुल्क जमा करने के लिए कहा गया है। अगर तय शुल्क और मानदेय समय पर नहीं दिया गया तो जुर्माना भी लगाया जाएगा। नगर निगम के इस निर्देश पर अवैध तरीके से विज्ञापन लगा कर संस्था का प्रचार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें

आगरा के दीपक का पूरा परिवार तबाह, बेटी के मुंडन के लिए गए थे मां वैष्णों देवी के दरबार

Published on:
28 Aug 2025 07:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर