सीएम ने सोमवार को कारोबारी प्रतिष्ठानों में जाकर कारोबारियों और वहां मिले ग्राहकों से बात की, जीएसटी सुधारों पर उनकी प्रतिक्रिया जानी। उन्होंने कारोबारियों से आग्रह किया मोदी सरकार से उपहार स्वरूप घटी जीएसटी का लाभ ग्राहकों को अवश्य दें।
सोमवार की सुबह दुकानों के खुलते ही सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर से पैदल ही नई जीएसटी दर के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कई दुकानों पर पहुंचे। इस दौरान सांसद कार्यकर्ताओं ने "घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार" के नारे लगाए। सीएम ने दुकानदारों से कहा कि घटी जीएसटी की दर मोदी सरकार से मिला गिफ्ट है। इसलिए ग्राहकों को इसका लाभ जरूर दें।
सीएम ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए दुकानों पर ‘गर्व से कहो यह स्वदेशी है’ का स्टिकर जरूर लगाने को कहा CM योगी ने कहा कि GST में अब तक का सबसे बड़ा सुधार कर किया गया है। इसकी दर को घटाकर 5% और 0 पर लाया गया है। अन्नदाता किसानों के लिए GST की दर को 5% लाया गया है। PM मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हर व्यापारी और उपभोक्ता उत्साह और उमंग के साथ इस आयोजन के साथ जुड़ रहा है। सीएम की यात्रा के दौरान व्यापारी और जनता काफी उत्साहित थी।