गोरखपुर के पीपीगंज में एक 50 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। महिला की पहचान कलावती यादव के रूप में हुई है। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
शुक्रवार सुबह जिले के पीपीगंज क्षेत्र में एक महिला की लाश मिली, उसका सिर पास ही जमीन में हत्यारों ने गाड़ रखा था और धड़ भी पास ही पड़ा हुआ था। शव के पास से एक हंसिया भी बरामद हुई । सुबह ग्रामीणों ने लाश देखते ही पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस वालों ने महिला का सिर निकाला तब जाकर गांव वालों ने महिला की पहचान की और परिजनों को जानकारी दी।
चेहरा देखने के बाद मृतका की पहचान कलावती(50) के रूप में हुई है। वह भुई धरपुर ग्राम पंचायत की रहने वाली थी, महिला के पति दर्शन यादव की पहले ही मौत हो चुकी है। महिला के दो बेटे और एक बेटी है। बड़े बेटे राजेश की शादी हो चुकी है, जबकि छोटे बेटे जितेंद्र की 4 दिसंबर को शादी होनी है। बेटी की भी शादी हो चुकी है। दोनों बेटे बाहर नौकरी करते हैं। महिला की बहू ने बताया कि गुरुवार दोपहर वह दवा कराने घर से निकली थीं और तब से गायब रहीं, काफी खोजबीन की गई लेकिन रात भर कोई सूचना नहीं मिली। सुबह सास के मौत की सूचना परिवार को मिली। SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।