ग्वालियर

‘हम क्या है बता देंगे’, भीम आर्मी ने सोशल मीडिया फिर जारी की चेतावनी, हाईकोर्ट के बाहर पुलिस बल तैनात

ambedkar statue dispute: ग्वालियर हाईकोर्ट में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर प्रतिमा स्थापना को लेकर फिर बवाल के आसार हैं। भीम आर्मी की चेतावनी के बाद प्रशासन सतर्क है, फूलबाग से हाईकोर्ट तक कड़ी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।

2 min read
May 22, 2025

ambedkar statue dispute: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ परिसर (Gwalior High Court premises) में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने को लेकर फिर से टकराव की स्थिति बन गई है। भीम आर्मी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अधिवक्ताओं को चुनौती दी है। 22 मई को प्रतिमा के समर्थन में ज्ञापन सौंपेंगे। कहा है कि भीम आर्मी क्या है। यह हम बता देंगे।

भीम आर्मी का वीडियो आने के बाद कलेक्टर रुचिका चौहान व पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। चीफ जस्टिस के साथ हुई बैठक की जानकारी ली। चीफ जस्टिस ने कहा कि वह सेवानिवृत्त हो रहे हैं। नए चीफ जस्टिस प्रतिमा का फैसला लेंगे। वहीं दूसरी ओर प्रशासन व पुलिस अलर्ट पर है। क्योंकि प्रतिमा को लेकर फिर से टकराव बन सकता है।

कलेक्टर-एसपी ने की बैठक, रैली निकालने अनुमति नहीं

कलेक्टर के साथ हुई बैठक में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन पाठक, सचिव महेश गोयल एवं प्रतिमा लगाने का समर्थन कर रहे अधिवक्ता विश्वजीत रतौनिया व धर्मेन्द्र कुशवाह, अपर कलेक्टर कुमार सत्यम, एडीएम टीएन सिंह, एसडीएम विनोद सिंह, अतुल सिंह एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने चीफ जस्टिस से चर्चा के संबंध में जानकारी ली। अधिवक्ताओं ने बताया गया कि चीफ जस्टिस सेवानिवृत्ति हो रहे हैं। इस संबंध में नए चीफ से चर्चा के उपरांत आगामी निर्णय हो सकेगा।

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने अधिवक्ताओं से चर्चा करते हुए कहा कि न्यायालयीन परिसर में प्रतिमा स्थापना का विषय बार एसोसिएशन एवं न्यायालय परिसर प्रशासन का है। इस विषय में बाहर के किसी भी व्यक्ति, संस्था अथवा दल का दखल नहीं होना चाहिए। सोशल मीडिया एवं अन्य प्लेटफॉर्मों के माध्यम से उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के परिसर में प्रतिमा स्थापना के संबंध में पृथक-पृथक बयान सामने आ रहे हैं। कलेक्टर एवं एसएसपी ने कहा कि उच्च न्यायालय ग्वालियर के अधिवक्तागण बाहरी व्यक्तियों से इस प्रकरण में हस्तक्षेप न करने की अपील करें।

रडार पर रहेगा फूलबाग

गुरुवार को भीम आर्मी के कुछ पदाधिकारी शहर के बाहर से भी ग्वालियर आ रहे हैं। मानस भवन में पार्टी के लोग बैठक करेंगे। उसके बाद प्रशासन को ज्ञापन देंगे। मुख्य कार्यक्रम यहीं होगा इसलिए फूलबाग से मानस भवन का इलाका पुलिस के घेरे में रहेगा। इसके अलावा एलआइसी तिराहा, राजमाता चौराहा, हाईकोर्ट परिसर और कलक्ट्रेट को भी सुरक्षा में कड़े घेरे में रखा गया है।

Published on:
22 May 2025 09:00 am
Also Read
View All

अगली खबर