Mahakumbh Special Train: प्रयागराज जाने वाले यात्री नहीं मिलने से ग्वालियर से जाने वाली दोनों स्पेशल ट्रेनें रद्द, बुंदेलखंड एक्सप्रेस दो घंटे देरी से हुई रवाना, दोपहर और रात को जाना थी स्पेशल ट्रेन, कई ट्रेनों के बदले रूट
Mahakumbh Special Train: महाकुंभ प्रयागराज में भारी भीड़ को देखते हुए ट्रेनों का यातायात भी प्रभावित है। झांसी-मानिकपुर रूट में तीन ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों में खड़ा कराया गया है। वहीं ग्वालियर से चलकर वाराणसी जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस को पहले सुबह पांच बजे से भरत कूप स्टेशन में खड़ा किया गया था। तीन घंटे बाद वहां से रवाना हुई और साढ़े आठ बजे से शिवरामपुर स्टेशन में खड़ी रही।
इसी प्रकार एक मेला स्टेशन ट्रेन भरत कूप और दूसरी को बहिलपुरवा स्टेशन पर खड़ा किया गया। मंगलवार को रवाना हुई बुंदेलखंड एक्सप्रेस बुधवार को 11 घंटे की देरी से प्रयागराज पहुंची। वहीं बनारस से आने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस बुधवार को 8 घंटे की देरी से दोपहर 3 बजे के बाद आई। इस ट्रेन के लेट आने से रात 9.05 बजे जाने वाली को बुंदेलखंड एक्सप्रेस ग्वालियर से बनारस के लिए रात 11.05 बजे दो घंटे की की देरी से झांसी के लिए रवाना हुई।
प्रयागराज में मंगलवार- बुधवार की दरमियानी रात को हुई घटना के बाद से बुधवार को प्रयागराज जाने वाले यात्री काफी कम संख्या में प्रयागराज के लिए रवाना हुए। जिसके चलते रेलवे ने दोपहर 1 बजे और रात 10 बजे जाने वाली दोनों ही स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई।
29 एवं 30 जनवरी को ट्रेन 01815 ग्वालियर- प्रयागराज छिवकी, जो पूर्व में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बांदा होते हुए संचालित की जा रही थी, अब इटावा, गोविंदपुरी, के परिवर्तित मार्ग से होते हुए सूबेदार गंज रेलवे स्टेशन जाएगी। वहीं 30 एवं 31 जनवरी को ट्रेन 01816 प्रयागराज छिवकी-ग्वालियर, जो पूर्व में मानिकपुर, बांदा, महोबा, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होते हुए संचालित की जा रही थी, अब यह ट्रेन सूबेदारगंज से प्रारंभ होकर गोविन्दपुरी, इटावा होते हुए ग्वालियर जाएगी।
दो दिन से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ इस कदर थी कि रेलवे अधिकारियों के साथ आरपीएफ, जीआरपी को गेट बंद करके यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर भेजा गया। वहीं बुधवार को हालात यह हो गए है प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को रेलवे की टिकट विंडो पर बुकिंग क्लर्क इंतजार ही करते रहे।