
Mahakumbh Viral Girl Monalisa बनी हीरोइन, डायरेक्टर सनोज मिश्रा की अपकमिंग फिल्म से बॉलीवुड में करेगी डेब्यू.
Mahakumbh Viral Girl Monalisa: प्रयागराज महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा की किस्मत को आखिरकार पंख लग ही गए। माला बेचने वाली को बॉलीवुड में एंट्री मिल ही गई। डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Director Sanoj Mishra) खुद मोनालिसा के परिवार से मिलने पहुंच गए और अपनी अपकमिंग मूवी के लिए साइन कर लिया।
पत्रिका से चर्चा में मिश्रा ने बताया कि मोनालिसा के वीडियो को देख मैंने कहा था कि इस लड़की को में फिल्म में मौका दूंगा। आज प्रयागराज से मोनालिसा के घर पहुंचा और परिवार के साथ बात की।
सनोज मिश्रा ने बताया कि मोनालिसा को अपकमिंग फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर (Upcoming Film Diary of Manipur)के लिए साइन (Signed) किया है। फिल्म में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के भाई अमित राव लीड रोल मे रहेंगे।
उन्होंने बताया कि मोनालिसा को अभी 3 महीने ट्रेनिंग के लिए मुंबई में ही रखा जाएगा। फिर अप्रेल में मोनालिसा का शूट शुरू होगा। फिल्म की शूटिंग लंदन में शुरू होगी। मोनालिसा के शूट भारत में ही फिल्माए जाएंगे। बता दें कि सनोज मिश्रा बंगाल डायरी जैसी मूवी बना चुके हैं।
मोनालिसा का परिवार महेश्वर शहर के बाहर डेरा बनाकर रहता है। परिवार के सदस्य आसपास के मेलों में माला और नगीने बेचने का काम करते हैं। वह ओंकारेश्वर- उज्जैन में भी लंबे समय से माला बेच रही है। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान वह यू-ट्यूबर्स के कारण सोशल मीडिया रील्स में कुछ इस तरह वायरल हुई कि लोगों से परेशान होकर पूरा परिवार कुंभ मेला (Mahakumbh 2025) से लौट आया था।
Updated on:
30 Jan 2025 04:22 pm
Published on:
30 Jan 2025 07:28 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
