12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा का बॉलीवुड में डेब्यू, इस डायरेक्टर ने किया साइन

Mahakumbh Viral Girl Monalisa: महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा के परिवार से मिले डायरेक्टर सनत मिश्रा, कत्थई आंखों वाली को अपनी अपकमिंग मूवी के लिए किया साइन

2 min read
Google source verification
Mahakumbh Viral Girl Monalisa

Mahakumbh Viral Girl Monalisa बनी हीरोइन, डायरेक्टर सनोज मिश्रा की अपकमिंग फिल्म से बॉलीवुड में करेगी डेब्यू.

Mahakumbh Viral Girl Monalisa: प्रयागराज महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा की किस्मत को आखिरकार पंख लग ही गए। माला बेचने वाली को बॉलीवुड में एंट्री मिल ही गई। डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Director Sanoj Mishra) खुद मोनालिसा के परिवार से मिलने पहुंच गए और अपनी अपकमिंग मूवी के लिए साइन कर लिया।

वीडियो देखते ही सोच लिया था इसे फिल्म में मौका दूंगा- सनत मिश्रा

पत्रिका से चर्चा में मिश्रा ने बताया कि मोनालिसा के वीडियो को देख मैंने कहा था कि इस लड़की को में फिल्म में मौका दूंगा। आज प्रयागराज से मोनालिसा के घर पहुंचा और परिवार के साथ बात की।

फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर के लिए किया साइन

सनोज मिश्रा ने बताया कि मोनालिसा को अपकमिंग फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर (Upcoming Film Diary of Manipur)के लिए साइन (Signed) किया है। फिल्म में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के भाई अमित राव लीड रोल मे रहेंगे।

तीन महीने की ट्रेनिंग के लिए मुंबई जाएगी मोनालिसा

उन्होंने बताया कि मोनालिसा को अभी 3 महीने ट्रेनिंग के लिए मुंबई में ही रखा जाएगा। फिर अप्रेल में मोनालिसा का शूट शुरू होगा। फिल्म की शूटिंग लंदन में शुरू होगी। मोनालिसा के शूट भारत में ही फिल्माए जाएंगे। बता दें कि सनोज मिश्रा बंगाल डायरी जैसी मूवी बना चुके हैं।

महेश्वर शहर के बाहर डेरा बनाकर रहता है मोनालिसा का परिवार

मोनालिसा का परिवार महेश्वर शहर के बाहर डेरा बनाकर रहता है। परिवार के सदस्य आसपास के मेलों में माला और नगीने बेचने का काम करते हैं। वह ओंकारेश्वर- उज्जैन में भी लंबे समय से माला बेच रही है। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान वह यू-ट्यूबर्स के कारण सोशल मीडिया रील्स में कुछ इस तरह वायरल हुई कि लोगों से परेशान होकर पूरा परिवार कुंभ मेला (Mahakumbh 2025) से लौट आया था।

ये भी पढ़ें: NEET PG Counselling: निजी कॉलेजों को फायदा देने नियम तोड़ रहा डीएमई, नया फर्जीवाड़ा उजागर

ये भी पढ़ें: सौरभ, चेतन, शरद से 7 घंटे पूछताछ, नहीं खा रहे खाना, शरद की खराब हुई तबियत