ग्वालियर

बड़ी खबर : स्कूल में चल रहे समर कैंप के बीच अचानक लगी भीषण आग, मची भगदड़, VIDEO

- निजी स्कूल में लगी भीषण आग - आगजनी के वक्त स्कूल में चल रहा था समर कैंप - आग लगने से शिक्षकों और बच्चों में मची भगदड़ - फायर टीम ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला

2 min read

मध्य प्रदेश के ग्वलियर शहर में गर्मियों की छुट्टी ( Summer Vacation ) के बीच एक निजी स्कूल ( private school ) में चल रहे समर कैंप ( Summer Camp ) के बीच अचानक आग लगने का मामला सामने आया है। आग की लपटें देखकर भगदड़ मच गई। घटना के बाद स्कूल में मौजूद शिक्षकों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरु किया। वहीं, दूसरी तरफ फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम ( rescue operation ) ने सभी बच्चों को स्कूल परिसर ( School Campus ) के संदिग्ध क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। बताया जा रहा है कि आगजनी के ये घटना स्कूल की बिल्डिंग में खड़ी एक इलेक्ट्रिक स्कूटी ( electric scooty fire ) से शुरु हुई थी। लेकिन जबतक आग पर काबू पाया गया, तबतक स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। शुक्र है कि आगजनी की घटना में किसी को कुछ नहीं हुआ। सभी बच्चे और शिक्षक सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हैं।

इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लगने से भड़की आग!

आपको बता दें कि शहर के पड़ाव थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले कांति नगर में 'माय छोटा' नाम का एक निजी स्कूल है। स्कूल में गुरुवार को समर कैंप चल रहा था। बच्चे और शिक्षक समर कैंप में बिजी थे, तभी स्कूल के अंदर खड़ी एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग भड़क गई। आग लगती देख स्कूली चात्रों के साथ साथ शिक्षकों के बीच भगदड़ मच गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड टीम समय पर पहुंची स्कूल के अंदर मौजूद सबी का सुरक्षित रेस्क्यू करने के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल, स्कूटी में आग कैसे लगी ? जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

Updated on:
09 May 2024 01:55 pm
Published on:
09 May 2024 01:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर