ग्वालियर

एमपी में बदलने वाली हैं ATM, जानिए क्यों है खास

MP News: मध्यप्रदेश में 795 एटीएम मशीनों को भारतीय स्टेट बैंक बदलने जा रहा है। सबसे ज्यादा राजधानी भोपाल में 250 और इंदौर में 220 मशीनें बदली जा रही हैं। इसके अलावा जबलपुर और ग्वालियर में मॉडर्न मशीनें लगेंगी।

less than 1 minute read
SBI ATM (फोटो सोर्स:@TheOfficialSBI)

SBI ATM: मध्यप्रदेश में 795 एटीएम मशीनों को भारतीय स्टेट बैंक बदलने जा रहा है। सबसे ज्यादा राजधानी भोपाल में 250 और इंदौर में 220 मशीनें बदली जा रही हैं। इसके अलावा जबलपुर और ग्वालियर में मॉडर्न मशीनें लगेंगी। ये मशीनें ईएमवी चिप रीडर और एंटी स्किमिंग तकनीक से लैस होंगी। इससे कार्ड की क्लोनिंग जैसी घटनाओं पर रोक लगेगी। मशीनों की प्रोसेसिंग स्पीड तेज होगी। कम समय में ज्यादा ग्राहक अपने पैसे निकाल सकेंगे। इतना ही नहीं, नोट फंसने जैसी शिकायतें भी नहीं आएंगी।

मल्टीफंक्शन मशीनें

प्रदेश में लगी मशीनें(SBI ATM) 10 से 15 वर्ष पुरानी हो चुकी। इनकी जगह मल्टीफंक्शन टर्मिनल मशीन लगाई जा रही है। यह चरणबद्ध तरीके से होगा। ग्वालियर और जबलपुर में काम हिताची पेमेंट को दिया है। भोपाल और इंदौर में टीएसआइ काम करेगी। ग्वालियर के एसबीआइ एटीएम चैनल प्रभारी बिवाश कुमार डे ने बताया, सितंबर तक यह काम पूरा होगा। एक मशीन की लागत 6-7 लाख रुपए है।

कहां कितने ATM बदलेंगे

  • भोपाल में 250
  • इंदौर में 220
  • ग्वालियर में 135
  • जबलपुर में 190
Updated on:
08 Jun 2025 11:45 am
Published on:
08 Jun 2025 11:35 am
Also Read
View All

अगली खबर