हनुमानगढ़

राजस्थान के इस अफसर के काम को सीएम भजनलाल ने सराहा, दिया सम्मान, क्या हैं इनके नवाचार, जानें

Rajasthan News : राजस्थान के इस अफसर के काम को सीएम भजनलाल शर्मा ने जमकर सराहा। क्या हैं इनके नवाचार, जानें।

2 min read

Rajasthan News : हनुमानगढ़ जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक प्रवेश कुमार सोलंकी को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। उनकी कार्यशैली की प्रदेश स्तर पर सराहना हुई है। जिले में इस क्षेत्र में किए गए नवाचारों को प्रदेश स्तर पर सराहा गया है। गुरुवार को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सोलंकी को सम्मानित किया गया।

प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

गरिमामय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री मंजू बाघमार, शासन सचिव महेन्द्र सोनी और निदेशक ओपी बुनकर ने प्रवेश सोलंकी को प्रशस्ति पत्र देकर तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया।

सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया गया

इस अवसर पर प्रवेश कुमार सोलंकी ने बताया कि जिले में पोषण अभियान के तहत पूरे साल विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विशेष रूप से सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया गया। जिसमें जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद भराई, अन्नप्राशन, प्रवेशोत्सव, और सामुदायिक गतिविधियां आयोजित की गई। जिले के सभी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं के साथ-साथ सास, ससुर और पति को भी बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया। इन कार्यक्रमों के दौरान सभाएं, रैलियां आयोजित की गई।

पुरुषों को जिम्मेदार पुरुष सम्मान से नवाजा

सोलंकी ने बताया कि बच्चों के टीकाकरण से लेकर शिक्षा में महिलाओं का समर्थन करने वाले पुरुषों को जिम्मेदार पुरुष सम्मान से नवाजा गया। इसके अलावा, जिले में मोटे अनाजों और स्थानीय भोजन के साथ-साथ पारंपरिक तरीके से भोजन तैयार करने पर जोर दिया गया। जिससे पोषण तत्वों की भरपूर उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।

जिले का नाम पूरे प्रदेश में हुआ

सोलंकी ने बताया कि एनीमिया से बचाव के लिए लोहे की कढ़ाई का उपयोग करने और अन्य पोषण संबंधी उपायों पर कार्यशालाएं और व्यंजन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन सभी प्रयासों के अच्छे परिणाम आए। इससे जिले का नाम पूरे प्रदेश में हुआ।

Published on:
24 Jan 2025 03:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर