हरदा

इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर टायर फटने से कार पलटी, मां-बेटे की मौत, 6 घायल

Road Accident: बैतूल में रामपाल बाबा के भंडारे में शामिल होने के बाद रतलाम जाने के दौरान हुई घटना,

less than 1 minute read
Nov 16, 2024
हरदा. जिला अस्पताल में घायल महिलाएं और बच्चा।

Road Accident MP: इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर शुक्रवार शाम को खोजा ढाबे के सामने एक कार का टायर फटने से वह पलट गई, जिसमें सवार एक महिला एवं उसका छह माह के बेटे की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया।

टीआई प्रहलादसिंह मर्सकोले ने बताया कि रतलाम जिले के ताल गांव के रहने वाले लोग अपने बच्चों एवं पत्नी के साथ बैतूल में आयोजित रामपाल बाबा के भंडारा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। शाम को वे वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी हरदा शहर में स्थित इंदौर-बैतूल फोरलेन मार्ग पर खोजा ढाबे के सामने शाम 4 बजे अचानक उनकी कार का टायर फट गया, जिसमें कार अनियंत्रित होकर चार पलटी खा गई।

अस्पताल ले जाते समय हुई मासूम की मौत

हादसे में बसंताबाई पति जगदीश नाथ (35) निवासी गांव ताल जिला रतलाम की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसका 6 माह का बेटा दीपक पिता जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य घायलों के साथ उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन बच्चे की हालत नाजुक होने पर उसे भोपाल रेफर किया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मासूम की मौत हो गई। दोनों मृतकों का शनिवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम होगा।

सभी घायल अस्पताल में भर्ती

टीआई मर्सकोले ने बताया कि कार में सवार विनोद पिता कचरुलाल (38), मुकेश पिता नाथू (30), मुन्नाबाई पति मेहरबान (35), कांतिबाई पति विक्रम (30), मिठ्ठूबाई पति प्रेमनारायण (48) हादसे में घायल हो गए। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    Updated on:
    16 Nov 2024 09:00 am
    Published on:
    16 Nov 2024 08:59 am
    Also Read
    View All

    अगली खबर