7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हूटर बजाने पर यूपी के मंत्री पर हमला, पीएसओ का अंगूठा चबाया, पिस्टल छीनी

MP News: ग्वालियर सहित 11 जिलों में प्रभावी मध्य प्रदेश दस्यु अधिनियम के तहत दर्ज किया मुकदमा, एक गिरफ्तार...

2 min read
Google source verification
MP News

यूपी की योगी सरकार में मंत्री मन्नू कोरी के साथ बदसुलूकी फिर हमला।

MP News: उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री मनोहरलाल पंत उर्फ मन्नू कोरी पर जौरासी घाटी (बिलौआ) से गुजरते वक्त हमला हो गया। यह वारदात शुक्रवार शाम 6.40 बजे हुई, जब उनके काफिले को 8-10 युवकों ने घेर लिया। कार रोकर स्टाफ के साथ मारपीट कर दी। राज्यमंत्री और उनका पीएसओ बीचबचाव करने पहुंचे। तब पीएसओ के हाथ में काटकर अंगूठा और उंगली को जख्मी कर दिया। पीएसओ के हाथ से सरकारी पिस्टल लूट ली।

राज्यमंत्री के साथ भी अभद्रता की। उनके पैर में भी चोट आई। इस घटना से व्यथित राज्यमंत्री बिलौआ थाने में जाकर बैठ गए। राज्यमंत्री पर हमला सुनकर आईजी अरविंद कुमार, डीआइजी अमित सांघी समेत एसपी धर्मवीर सिंह यादव मौके पर पहुंच गए। पिस्टल छीनने वाले को दबोच लिया गया है। उसके साथी फरार हैं।


कार हूटर बजाने के बाद शुरू हुआ विवाद


उत्तरप्रदेश के राज्यमंत्री मनोहरलाल पंत शुक्रवार को आगरा से ललितपुर जा रहे थे। गुरुवार रात को घाटी पर ट्रोला पलट गया था। इसलिए घाटी के दोनों तरफ के रास्ते पर लंबा जाम था। मंत्री पंत के कार चालक अमित ने इसमें से निकलने की कोशिश की। उनकी कार के आगे बंटी यादव निवासी बिलौआ बाइक लेकर चल रहा था। अमित ने हूटर बजाया तो बंटी यादव अमित से उलझ गया। गुस्से में सर्वेश चौधरी ने कार से उतर कर बंटी में चांटा जड़ दिया।


फोन कर साथियों को बुलाया, हमला किया


पुलिस ने बताया चांटे से बंटी चिढ़ गया। उसने साथियों को फोन कर बुला लिया। इन सभी ने करीब 100 मीटर दूर बघेल ढाबे के पास मंत्री के काफिले को घेर लिया और लाठियों से हमला कर दिया। पीएसओ सर्वेश चौधरी ने कार से उतरकर पिस्टल तानी लेकिन हमलावर काबू नहीं आए। बंटी ने दांतों से सर्वेश के हाथ के अंगूठे और उंगली को काट लिया। उनके हाथ से पिस्टल लूट कर उन्हें पीटा, कपड़े फाड़ दिए। पीएसओ को बचाने के लिए ड्राइवर अमित और अर्दली राकेश उतरे तो उन्हें भी मारा।


तमाशबीन बने रहे सैकड़ों लोग, पिस्टल लूट कर भागे


मंत्री और उनके स्टाफ पर हमलावरों ने जौरासी घाटी पर जाम के बीच हमला किया। उस वक्त मौके पर सैकडों लोग मौजूद थे। लेकिन किसी ने हमलावरों को रोकने की हिम्मत नहीं की। भीड़ के बीच हमलावर पीएसओ के हाथ से 9 एमएम की सरकारी पिस्टल लूट कर भाग गए।


पुलिस की लापरवाही से लगा जाम, राज्यमंत्री बोले, सख्त कार्रवाई हो


जौरासी रोड पर ट्रॉला दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वह तिरछा खड़ा हो गया जिससे ट्रैफिक फंस गया। हालात यह बने कि वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। करीब 24 घंटे तक हालात बिगड़े रहे, लेकिन पुलिस ने ट्रॉले को हटाने की कोई व्यवस्था नहीं की। इसी जाम में यूपी के राज्यमंत्री का काफिला फंस गया। राज्यमंत्री मनोहरलाल पंत ने घटना को गंभीर बताया है। उन्होंने कहा, अगर जाम नहीं होता तो शायद घटना नहीं होती। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है। ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए। इस वारदात के बाद पुलिस ने ट्रॉले को हटवाकर ट्रैफिक बहाल कराया।


एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश


राज्यमंत्री के स्टाफ से मारपीट और पिस्टल लूटने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। लूटी सरकारी पिस्टल भी बरामद की है। आरोपियों पर लूट, शासकीय लोकसेवक से मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा, मध्यप्रदेश दस्यु अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
अरविंद कुमार सक्सेना आईजी ग्वालियर रेंज

ये भी पढे़ं: Weather Alert: पांच दिन में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, तेजी से गिरेगा पारा