स्वास्थ्य

Yoga for Kidney: किडनी को स्वस्थ बनाए रखने के लिए रोजाना करें ये 3 योगासन, जिससे किडनी की समस्याएं हो सकती हैं दूर

Yoga for Kidney: किडनी की समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए कुछ खास योगासन और प्राणायाम बहुत फायदेमंद हो सकते हैं, जिससे किडनी से जुड़ी समस्याओं में आराम मिल सकता है।

2 min read
Apr 29, 2025
Yoga to prevent kidney problems

Yoga for Kidney: किडनी हमारे शरीर का एक अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है, जिसकी सेहत बेहद जरूरी होती है। किडनी की समस्या में जितना खानपान का सही ध्यान रखना जरूरी है, उतना ही योग का अभ्यास भी बेहद लाभकारी हो सकता है। इसलिए रोजाना एक हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के साथ-साथ योग का अभ्यास भी शरीर को सेहतमंद बनाए रखने में मददगार होता है। आइए जानते हैं किडनी को स्वस्थ रखने के लिए कुछ योगासन।

ये भी पढ़ें

Liver and Kidney Protection : 5 मिनट के आसान उपाय, जानिए कैसे बचाएं लिवर और किडनी को खतरे से

चक्रासन (Wheel Pose / Bridge Pose)

Kidney care yoga

चक्रासन एक ऐसा योगासन है जो फेफड़ों, लीवर और किडनी की कार्यप्रणाली को सक्रिय करता है। यह शरीर में ब्लड फ्लो को बेहतर बनाता है और ब्लड को साफ करने में भी सहायक होता है। इस आसन से मांसपेशियां मजबूत होती हैं और पूरे शरीर को एनर्जी मिलती है।

धनुरासन (Bow Pose)

Yoga for kidney disease

धनुरासन का अभ्यास पेट, जांघों, टखनों, गर्दन और शरीर के ऊपरी हिस्से को टोन करने में मदद करता है। यह योगासन पाचन में सुधार लाता है और साथ ही किडनी और लीवर के काम को बेहतर बनाने में सहायक होता है। इसे करने के लिए पेट के बल लेटें, अपने धड़ को ऊपर उठाएं और पैरों को पीछे की ओर मोड़कर हाथों से पकड़ें।

पश्चिमोत्तानासन (Seated Forward Bend Pose)

Best yoga poses for kidney health

यह योग मुद्रा पाचन को सुधारने के साथ-साथ लीवर और किडनी के लिए भी लाभकारी मानी जाती है। यह आसन पेट की समस्याओं को कम करता है और महिलाओं में हार्मोनल बैलेंस बनाए रखने, पीरियड्स साइकिल को नियमित करने और ओवरी और यूट्रस की सेहत को बेहतर रखने में मदद करता है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

ये भी पढ़ें

Ayurvedic Herbs For Kidney Disease: किडनी की बीमारी में काम आ सकती हैं ये 5 जड़ी-बूटियां, इस बड़े शोध में रिसर्चर का दावा

Also Read
View All

अगली खबर